नैनीतालः कुलपति प्रो. रावत और प्रो. बिष्ट ने राज्यपाल गुरमीत सिंह से की शिष्टाचार भेंट! शैक्षणिक गतिविधियों और अनुसंधान कार्यों की दी जानकारी

नैनीताल। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) से बुधवार को राजभवन में कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत और सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा के कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान दोनों कुलपतियों ने विश्वविद्यालयों की शैक्षणिक गतिविधियों, अनुसंधान कार्यों आदि की जानकारी दी। राज्यपाल ने उच्च शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर बल देते हुए विश्वविद्यालयों को नवाचार, कौशल विकास तथा स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप शोध और अनुसंधान करने की आवश्यकता पर बल दिया। राज्यपाल ने कुलपतियों से ‘वन यूनिवर्सिटी-वन रिसर्च’ के अंतर्गत शोध कार्यक्रम की प्रगति के बारे में भी जानकारी ली।
इस अवसर पर प्रो. रावत ने महामहिम को विश्वविद्यालय को केंद्र सरकार की मेरू योजना के तहत प्राप्त ₹100 करोड़ की अनुदान राशि के उपयोग, डीएसटी-पेयर योजना के तहत अनुसंधान संवर्धन एवं आंतरिक अनुसंधान फंडिंग के माध्यम से फैकल्टी सदस्यों द्वारा किए जा रहे नवाचारों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 65 से अधिक शिक्षकों को ₹1.25 करोड़ से अधिक की आंतरिक अनुसंधान सहायता दी गई है, जिसके परिणामस्वरूप गुणवत्तापूर्ण प्रकाशनों व पेटेंट में वृद्धि हुई है।
इसके अतिरिक्त, उन्होंने विश्वविद्यालय परिसर में चल रहे नवीन निर्माण कार्य, जैसे कि शिक्षाशास्त्र विभाग, विधि संकाय और विभिन्न विभागों के भवनों के नवीनीकरण एवं स्मार्ट क्लासरूम की स्थापना की जानकारी साझा की।
प्रो. रावत ने राज्यपाल एवं कुलाधिपति को बताया कि विश्वविद्यालय में नैनो साइंस सेंटर, बायोफ्लॉक एवं हाइड्रोपोनिक्स स्किल सेंटर तथा लाइब्रेरी चैंपियन पुरस्कार, विद्यासेतु योजना, और एसएसबी प्रशिक्षण कार्यक्रम जैसे अभिनव प्रयासों के माध्यम से छात्र विकास को प्राथमिकता दी जा रही है। इस पर राज्यपाल एवं कुलाधिपति ने विश्वविद्यालय की गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि कुमाऊं विश्वविद्यालय उत्तराखण्ड में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छू रहा है। महामहिम ने कुलपति की पहल एवं प्रतिबद्धता की भूरी-भूरी प्रशंसा की तथा विश्वविद्यालय की अकादमिक व शोध उपलब्धियों को सराहनीय बताया। उन्होंने शीघ्र ही विश्वविद्यालय के नैनो साइंस सेंटर, स्किल सेंटरों का भ्रमण करने एवं सभी संकायों के संकायाध्यक्षों से पृथक बैठक करने हेतु निर्देशित भी किया।