• Home
  • News
  • Nainital: World Tourism Day tomorrow! Cleanliness campaign will run along with tracking, book related to tourism, nature and wildlife will be released

नैनीतालः विश्व पर्यटन दिवस कल! ट्रैकिंग के साथ चलेगा स्वच्छता अभियान, पर्यटन, नेचर और वाइल्डलाइफ से जुड़ी पुस्तक का होगा विमोचन

  • Awaaz Desk
  • September 26, 2024
Nainital: World Tourism Day tomorrow! Cleanliness campaign will run along with tracking, book related to tourism, nature and wildlife will be released

नैनीताल। नैनीताल पर्यटन विभाग ने कल 27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर नैनीताल से कैंची धाम तक ट्रैकिंग कराने की पूरी तैयारी कर ली है। पर्यटन अधिकारी अतुल भण्डारी ने बताया कि कल 27 सितंबर को पर्यटन दिवस के अवसर पर नैनीताल से एनसीसी, एनएसएस के छात्रों व होटल व्यवसायियों को कैंची तक ट्रैकिंग कराने के साथ सफाई अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग द्वारा इस दौरान ट्रैकिंग दल को बर्ड वॉचिंग भी कराई जाएगी। अतुल भण्डारी ने बताया कि वर्ल्ड पर्यटन दिवस के अवसर पर पर्यटन विभाग द्वारा नैनीताल जनपद में पर्यटन को बढ़ावा देने के ट्रैकिंग, नेचर, वाइल्ड लाइफ, संस्कृति से जुड़ी जानकारियों की पुस्तक का विमोचन भी किया जाएगा। विश्व पर्यटन दिवस का मुख्य उद्देश्य वैश्विक स्तर पर पर्यटन के महत्व को उजागर करना है। पर्यटन किसी देश में आर्थिक प्रभाव लाने के अलावा देशों के सामाजिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक वातावरण को प्रभावित करने में भी भूमिका निभाता है। 


संबंधित आलेख: