• Home
  • News
  • NDA government will be formed again in Bihar! Nishant Kumar said- my father will become the chief minister again

बिहार में फिर बनेगी एनडीए की सरकार! निशांत कुमार बोले- मेरे पिता फिर बनेंगे मुख्यमंत्री

  • Awaaz Desk
  • July 20, 2025
NDA government will be formed again in Bihar! Nishant Kumar said- my father will become the chief minister again

पटना। बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में राजनीतिक हलचल लगातार तेज होती जा रही है। इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि इस बार फिर एनडीए की सरकार बनेगी और उनके पिता नीतीश कुमार एक बार फिर मुख्यमंत्री बनेंगे। उन्होंने दावा किया कि जनता बीते 20 वर्षों में उनके काम को सराहेगी और उन्हें एक बार फिर प्रचंड बहुमत से विजयी बनाएगी। निशांत कुमार ने कहा कि मुझे जनता पर पूरा भरोसा है। मेरे पिता ने जो काम पिछले दो दशकों में किए हैं, उसका इनाम उन्हें जरूर मिलेगा। जनता फिर एक बार उन्हें भारी बहुमत से जिताएगी। उन्होंने आगे कहा कि राज्य की जनता में नीतीश कुमार के नेतृत्व को लेकर आज भी विश्वास कायम है और यही विश्वास आगामी चुनाव में उनकी जीत का आधार बनेगा। निशांत कुमार का यह बयान ऐसे समय में आया है जब बिहार की सियासत में नए समीकरण बनते-बिगड़ते नजर आ रहे हैं और सभी दल चुनावी रणनीति में जुटे हैं। उधर उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह किया है। उन्होंने सुझाव दिया है कि नीतीश कुमार अब जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू)का नेतृत्व अपने उत्तराधिकारी निशांत कुमार को सौंप दें। कुशवाहा का कहना है कि समय और परिस्थिति की नजाकत को समझते हुए नीतीश कुमार को इस सच को स्वीकार कर लेना चाहिए कि अब सरकार और पार्टी दोनों का संचालन अकेले उनके लिए उचित नहीं रह गया है।


संबंधित आलेख: