वैलेंटाइन डे पर महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडिस को गिफ्ट किया प्राइवेट जेट, बोला- तुम्हें पागलों की तरह प्यार करता हूं...

ठग सुकेश चंद्रशेखर ने एक बार फिर वैलेंटाइन डे पर बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को एक रोमांटिक लेटर लिखा है और इसमें अपने दिल की बात कही है। सुकेश ने जैकलीन को रोमांटिक लैटर लिखा है। इसमें उसने प्यार से ‘बेबी गर्ल’ कहकर एक्ट्रेस को एड्रेस किया है। सुकेश ने वैलेंटाइन डे के मौके पर जैकलीन को प्राइवेट जेट भी दिया है ताकि वो आसानी से अपने सफर को तय कर सकें। सुकेश चंद्रशेखर ने लैटर में सबसे पहले जैकलीन को वैलेंटाइन डे की शुभकामनाएं दी। उसने पत्र में लिखा कि इस साल की शुरुआत बहुत सारी पॉजिटिविटी और खास चीजों के साथ हुई है। उसने लिखा कि ये वैलेंटाइन भी बेहद खास रहा है। उसने दावा किया कि वो बाकी के वैलेंटाइन साथ में मनाने के लिए बस एक कदम दूर है। महाठग ने इसी लैटर में आगे अपने प्यार का इजहार करते हुए लिखा कि वो सच में जैकलीन फर्नांडिस से बहुत प्यार करता है और उसने उन्हें दुनिया की सबसे अच्छी वैलेंटाइन बताया। उसने कहा कि वो उन्हें पागलों की तरह प्यार करता है।
जैकलीन को गिफ्ट किया स्पेशल प्राइवेट जेट
इसके साथ ही सुकेश चंद्रशेखर ने लैटर में जानकारी दी कि वो वैलेंटाइन डे के खास मौके पर उन्हें एक स्पेशल प्राइवेट जेट गिफ्ट कर रहा है। उसने जेट पर जैकलीन के नाम के पहले अक्षर लिखे हुए हैं। इतना ही नहीं सुकेश ने ये भी दावा किया कि जेट का रजिस्ट्रेशन नंबर भी एक्ट्रेस के डेट ऑफ बर्थ पर है, जो कि इसे और भी स्पेशल बनाता है। उसने लैटर में लिखा कि जैकलीन दुनियाभर की उड़ान भरती रहती हैं। अब वो इस जेट के साथ अपनी जर्नी को और भी आसान बना सकती हैं। सुकेश चंद्रशेखर ने अपने लैटर में अपनी एक इच्छा जाहिर की कि अगर वो दोबारा जन्म लेता है तो उनके दिल के रूप में लेना चाहता है ताकि वो उनके अंदर धड़कता रहे। वो खुद को इस प्लेनेट का लकी इंसान मानता है कि उसके पास सबसे सुंदर, सबसे अमेजिंग इंसान वैलेंटाइन के रूप में मिला। आपको बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं है जब सुकेश ने जैकलीन को कोई तोहफा दिया या फिर लव लैटर लिखा। इसके पहले भी कई बार वो एक्ट्रेस के लिए लैटर लिख चुका है, जिसमें उनसे दिल की बात भी कह चुका है।
200 करोड़ की ठगी मामले में जेल में बंद हैं सुकेश
गौरतलब है कि सुकेश चंद्रशेखर करीब 200 करोड़ रुपए की ठगी मामले में दिल्ली की मंडोली जेल में बंद हैं। वो अक्सर जेल से ही जैकलीन फर्नांडिस को लैटर लिखता रहा है, जिसे लेकर वो अक्सर चर्चा में रहता है। हालांकि, जैकलीन सुकेश के साथ किसी भी तरह के रोमांटिक रिश्ते से इनकार कर चुकी हैं।