• Home
  • News
  • Once again target killing in Kashmir, terrorists fired bullets on Pandit Sanjay Sharma while going to the market

कश्मीर में एकबार फिर टारगेट किलिंग, बाजार जाते समय पंडित संजय शर्मा पर आतंकवादियों ने बरसाईं गोलियां

  • Awaaz Desk
  • February 26, 2023
Once again target killing in Kashmir, terrorists fired bullets on Pandit Sanjay Sharma while going to the market
श्रीनगर. कश्मीर (jammu and kashmir) में आतंकवादियों (Terrorists) ने पुलवामा के एक कश्मीर पंडित संजय शर्मा पर स्थानीय बाजार जाते समय गोलियां बरसाईं. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन घावों के कारण उनकी मौत हो गई. पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. कश्मीर पुलिस ने कहा कि इसके बारे में अभी और जानकारी जुटाई जा रही है. माना जा रहा है कि ये घटना आतंकियों के लगातार टारगेट किलिंग (Targetted Killing) की वारदातों की ही एक कड़ी है. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक संजय शर्मा एक निजी बैंक में सुरक्षा गार्ड थे. उन सुबह करीब 10 बजे हमला हुआ और संजय शर्मा को करीब से गोली मारी गई.
 
बताया जा रहा है कि दो हमलावरों ने संजय शर्मा पर फायरिंग की. पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. इस घटना के बाद नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने संजय पंडित की मौत पर गहरा दुख जताया. उमर ने कहा कि वे इस आतंकवादी हमले की निंदा करते हैं और उनके प्रियजनों के प्रति संवेदना जाहिर करते हैं. यह हमला कश्मीर में टारगेट किलिंग की सीरिज में एक और घटना है. पिछले साल से केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर में आतंकी एक बार फिर से टारगेट किलिंग की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. अगस्त 2022 में शोपियां में एक कश्मीरी पंडित की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और उनका भाई आतंकवादियों की गोली से घायल हो गया था.
 
इसी तरह की एक घटना में बांदीपोरा जिले के सुंबल कस्बे में बिहार के एक प्रवासी मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. 4 अगस्त को पुलवामा के गदूरा में हुए ग्रेनेड हमले में बिहार का एक अन्य मजदूर भी मारा गया और दो घायल हो गए थे. पिछले साल मई में एक टीचर रजनी बाला की भी आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.
 

संबंधित आलेख: