• Home
  • News
  • Pakistani politics: Imran Khan's moon dipped before Eid! Shahbaz Sharif at the fore in the race for the new PM said Pakistan's nightmare is over, innocent people will no longer have to go to jail

पाकिस्तानी सियासत:ईद से पहले डूबा इमरान खान का चांद! नए पीएम की रेस में सबसे आगे शहबाज शरीफ़ बोले-पाकिस्तान का बुरा सपना हुआ खत्म,बेकसूर लोगो को अब नही जाना पड़ेगा जेल

  • Kanchan Verma
  • April 10, 2022
Pakistani politics: Imran Khan's moon dipped before Eid! Shahbaz Sharif at the fore in the race for the new PM said Pakistan's nightmare is over, innocent people will no longer have to go to jail

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का चांद ईद से पहले ही डूब गया। सियाची पिच पर इमरान खान आखिरकार क्लीन बोल्ड हो गए और अब पाकिस्तान की सत्ता पीएमएल एन के नेता शहबाज शरीफ संभाल सकते है। 
मध्यरात्रि के बाद मतदान में अविश्वास प्रस्ताव पारित हुआ और इमरान खान चारो खाने चित्त हो गए। उन्होंने देर रात ही पीएम हाउस भी छोड़ दिया। 
गौरतलब है कि 342 सदस्यीय असेंबली में सरकार बनाने के लिए 172 सदस्यों की आवश्यकता होती है। विपक्ष को 174 वोट मिलने के साथ ही शहबाज शरीफ के प्रधानमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया है। शहबाज शरीफ पंजाब प्रांत के तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं।

वही विश्वास मत की घोषणा के बाद शहबाज ने कहा, 'मैं अतीत की कड़वाहट में वापस नहीं जाना चाहता। हमें इसे भूलकर आगे बढ़ना होगा। हम कोई बदले की कार्रवाई या अन्याय नहीं करेंगे। हम बिना वजह किसी को जेल नहीं भेजेंगे। शहबाज शरीफ ने कहा कि आज अल्लाह ने पाकिस्तान की आवाम की दुआएं कुबूल की हैं। पाकिस्तान में ऐसी मिसालें कम देखने को मिलती हैं। उन्होंने कहा कि "हम बेकसूर लोगों को जेल में नहीं डालेंगे। हम किसी से बदला नहीं लेंगे। पाकिस्तान का बुरा सपना खत्म हुआ,पाकिस्तान में मुस्कुराने के दिन लौटे।


संबंधित आलेख: