• Home
  • News
  • Panchayat elections: Lachu Pahadi of Bageshwar in the headlines! He is in the fray for the post of area panchayat member, winning people's hearts with different styles

पंचायत चुनावः सुर्खियों में बागेश्वर के लच्छू पहाड़ी! क्षेत्र पंचायत सदस्य पद पर उतरे हैं मैदान में, अलग-अलग अंदाज से जीत रहे लोगों का दिल

  • Awaaz Desk
  • July 18, 2025
Panchayat elections: Lachu Pahadi of Bageshwar in the headlines! He is in the fray for the post of area panchayat member, winning people's hearts with different styles

बागेश्वर। बागेश्वर के गणखेत गांव के लच्छू पहाड़ी इन दिनों सुर्खियों में हैं। लच्छू पंचायती चुनाव में क्षेत्र पंचायत सदस्य के उम्मीदवार हैं। लच्छू पहाड़ी नाम से फेमस यह कुमाऊनी कलाकार अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जीत रहा है। पंचायती चुनाव में प्रचार-प्रसार में लच्छू अलग अंदाज में नजर आ रहे है। कभी घोड़े में तो कभी छोटे-छोटे पांव से बड़े-बड़े पहाड़ों में चलते, नाचते, गाते लोगों का खूब मनोरंजन करते नजर आ रहे हैं। लच्छू पहाड़ी कुमाउंनी फिल्मों में अपनी कलाकारी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने कई कुमाउंनी फिल्मों में काम किया है और अपनी अदाकारी से दर्शकों का मन मोहा है। उनकी लोकप्रियता का एक बड़ा कारण उनका कुमाउंनी संस्कृति से जुड़ाव भी है। लच्छू का कहना है कि वह छोटे कद के जरूर हैं, लेकिन क्षेत्र के लिए बड़े कार्य करने की सोच रखते हैं। वह क्षेत्र पंचायत सदस्य बनकर अपने क्षेत्र की समस्याओं को समझना और उनका समाधान करना चाहते हैं। उनकी इस सोच ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया है। लच्छू अपनी परिस्थितियों को स्वीकार करते हुए अपने इंसानियत और काम करने की क्षमता लोगों को बता रहे हैं। 


संबंधित आलेख: