गुजरात पहुंचे पीएम मोदी! ‘सिंदूर सम्मान यात्रा’ में हुए शामिल, कर्नल सोफिया कुरैशी के परिवार ने की पुष्पवर्षा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज गुजरात के दौरे पर हैं। उन्होंने इस दौरे की शुरुआत वडोदरा से की। यहां उन्होंने रोड शो कर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। प्रधानमंत्री मोदी एयरपोर्ट से एयरफोर्स गेट तक एक किलोमीटर लंबा रोड शो किया। रोड शो को ‘सिंदूर सम्मान यात्रा’ नाम दिया गया है। इस दौरान भारतीय सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के परिवार के सदस्यों ने प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो के दौरान पुष्प वर्षा की। बता दें कि पीएम मोदी आज गुजरात में तीन रोड शो और तीन कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री मोदी वडोदरा के बाद दाहोद में जनसभा करेंगे। इस दौरान कई रेलवे प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे। दोपहर में प्रधानमंत्री भुज और अहमदाबाद में रोड शो निकालेंगे। सोमवार रात वे राजभवन में रुकेंगे। अगले दिन 27 मई को मोदी गांधीनगर में महात्मा मंदिर शहरी विकास मंत्रालय के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके बाद अहमदाबाद से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। पीएम दो दिन में 77,400 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे।