भारत-ऑस्ट्रेलिया संबंधो पर पीएम मोदी का 3-C, 3-D और 3-E का फार्मूला
सिडनी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच के संबंधों को अंग्रेजी वर्णमाला के तीन अक्षरों 3-C, 3-D और 3-E से परिभाषित किया है. सिडनी के पैरामेटा में बैंक एरिना में मौजूद हजारों भारतीयों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पहले कहते थे कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के संबंध 3C से हैं. ये संबंध हैं कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और करी. इसके बाद कहा गया कि भारत और ऑस्ट्रेलिया 3D यानी डेमोक्रेसी, डायस्पोरा और दोस्ती से डिफाइन होते हैं. फिर कहा गया कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के संबंध 3 E यानी एनर्जी, इकोनॉमी और एडुकेशन से परिभाषित होते हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि भारत- ऑस्ट्रेलिया के बीच बढ़ा हुआ भरोसा और सम्मान केवल कूटनीतिक संबंधों के कारण नहीं हुआ है, बल्कि इसकी असली वजह आप भारतीय हैं. ऑस्ट्रेलिया में रहने वाला हर एक भारतीय है. ऑस्ट्रेलिया के ढाई करोड़ से ज्यादा नागरिक इसकी असली वजह हैं. पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देशों के बीच भौगोलिक दूरी है, लेकिन हम दोनों को जोड़ने वाला हिंद महासागर एक है. उन्होंने कहा कि योग हमें जोड़ता है तो वहीं क्रिकेट के कारण हम बरसों से जुड़े हुए हैं. हमारे क्रिकेट के रिश्तों को 75 साल हो गए हैं.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि और ऐसा नहीं है कि हम सुख के साथी हैं, ऑस्ट्रेलिया में जब महान क्रिकेटर शेन वार्न का निधन हुआ तो भारतीयों ने भी शोक मनाया. ये ऐसा था जैसे हमने अपना कोई खो दिया हो. अच्छा दोस्त तो सुख के साथ- साथ दुख का भी साथी होता है. पीएम मोदी ने कहा कि जब मैं 2014 में आया था तब मैंने आपसे वादा किया था कि आपको फिर भारत के किसी प्रधानमंत्री का 28 साल तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा और आज जब मैं हाजिर हूं तो मेरे साथ प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज भी साथ है. मुझे भारत की धरती पर अहमदाबाद में पीएम अल्गबनीज का स्वागत करने का अवसर मिला था और आज उन्होंने यहां ‘लिटिल इंडिया’ की आधारशिला को अनविल करने में मेरा साथ दिया है. मैं प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज का आभारी हूं.