• Home
  • News
  • PM sang Vande Mataram with soldiers in Kargil

पीएम ने कारगिल में सैनिको को संग गाया वंदे मातरम 

  • Awaaz24x7 Team
  • October 24, 2022
PM sang Vande Mataram with soldiers in Kargil

नई दिल्ली. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिवाली के पर्व पर सैनिकों के त्योहार मनाने के लिए सोमवार को कारगिल पहुंचे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने कारगिल में सशस्त्र बलों के सदस्यों के साथ ‘वंदे मातरम’ भी गाया. सैनिकों के बीच पीएम मोदी ताली बजाते हुए नजर आ रहे हैं तो वहीं देश के सैनिक म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट्स के साथ वंदे मातरम गाते हुए और झूमते हुए नजर आये.

कारगिल के दिवाली समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने पर सशस्त्र बलों के सदस्यों द्वारा ‘वंदे मातरम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए गए. मोदी ने सशस्त्र बलों के सदस्यों के साथ ‘वंदे मातरम’ भी गाया. सैनिकों के बीच पीएम मोदी ताली बजाते हुए नजर आ रहे हैं तो वहीं देश के सैनिक म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट्स के साथ वंदे मातरम गाते हुए और झूमते हुए नजर आये .

पीएम मोदी ने सेना को संबोधित करते हुए कहा कि “हमने कभी भी युद्ध को पहले विकल्प के रूप में नहीं देखा…चाहे लंका में युद्ध हो या कुरुक्षेत्र में, हमने इसे स्थगित करने की आखिरी कोशिश की. हम युद्ध के खिलाफ हैं लेकिन ताकत के बिना शांति नहीं हो सकती. अगर कोई हमें बुरी नजर से देखने की हिम्मत करेगा तो हमारे सशस्त्र बल करारा जवाब देंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवाली के मौके पर सेना के जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि कारगिल में हमारी सेना ने आतंक के फन को कुचला था और देश में जीत की ऐसी दिवाली मनी कि लोग आज भी उसे याद करते हैं. कारगिल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक राष्ट्र तब अमर होता है जब उसकी संतानों को, उसके वीर बेटों और बेटियों को अपने सामर्थ्य पर परम विश्वास होता है. 


संबंधित आलेख: