गणतंत्र दिवसः अटारी-वाघा बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट! देशभक्ति और गर्व का उद्भुत संगम, जवानों का जोश देख मंत्रमुग्ध हुए दर्शक

नई दिल्ली। देशभर में आज गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी क्रम में पंजाब के अमृतसर जिले में स्थित अटारी-वाघा बॉर्डर पर देशभक्ति और गर्व का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है। यहां बीटिंग द रिट्रीट कार्यक्रम में बीएसएफ के जवानों का देशभक्ति से भर देने वाला एक्शन दिखाई दिया। बता दें कि अटारी वाला हिस्सा भारत में है जबकि वाघा वाला हिस्सा पाकिस्तान में है। बता दें कि वाघा-अटारी बॉर्डर पर होने वाले बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी में भारत की सीमा सुरक्षा बल के जवान और पाकिस्तानी रेंजर्स के फोर्स एक साथ मिलकर इस सेरेमनी का आयोजन करते हैं। वहीं, हर रोज इस समारोह में हजारों की संख्या में पर्यटक भाग लेते हैं। वाघा-अटारी बॉर्डर ग्रांड ट्रंक रोड पर स्थित है। दरअसल वाधा पाकिस्तान का एक गांव है और अटारी भारत का एक गांव है, जो अमृतसर से करीब 30 किलोमीटर दूर है। मालूम हो कि वाघा-अटारी बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट समारोह का आयोजन साल 1959 में शुरू हुआ और आज यह समारोह देश और दुनिया में काफी मशहूर हो गया है। वाघा-अटारी बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट समारोह का आयोजन सर्दियों में शाम चार बजे और गर्मियों में शाम 5.15 बजे होता है। यहां प्रवेश करने का समय 2-3 बजे शुरू होता है और सीट पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर मिलती है। इस जगह पर बीटिंग रिट्रीट समारोह का आयोजन दोनों देशों के बीच आपसी सहयोग और सौहार्द का प्रतीक है।