• Home
  • News
  • Rudraprayag: Rain havoc! Traffic on Mayali-Randhar motorway connecting 12 villages has been halted for 4 days

रुद्रप्रयागः बारिश का कहर! 12 गांवों को जोड़ने वाले मयाली-रणधार मोटरमार्ग पर 4 दिनों से आवाजाही ठप्प

  • Awaaz Desk
  • July 01, 2025
Rudraprayag: Rain havoc! Traffic on Mayali-Randhar motorway connecting 12 villages has been halted for 4 days

रुद्रप्रयाग। पहाड़ों में लगातार बरस रही आसमानी आफत के बाद हाल बेहाल हैं। रुद्रप्रयाग की बांगर पट्टी के 13 गांव पिछले 4 दिनों से जिला मुख्यालय से अलग-थलग पड़े हुए हैं। बांगर क्षेत्र के 12 गांवों को जोड़ने वाला मयाली-रणधार मोटरमार्ग दो दिन पूर्व हुई बारिश से जगह-जगह ध्वस्त हो गया। जबकि मोटरमार्ग पर मुन्याघर के निकट स्थित मोटरपुल भी बादल फटने से बह गया। पहाड़ों में मानसून आफत लेकर आता है। रुद्रप्रयाग जनपद के बांगर क्षेत्र में मानसून की पहली बारिश ने जमकर तबाही मचाई। मोटरमार्ग ध्वस्त होने से क्षेत्र की हज़ारों की आबादी को भारी परेशानियां हो रही हैं। ग्रामीण जनता कई किमी का पैदल सफर तय कर रही है। हालांकि मोटरमार्ग को खोलने की क़वायद शुरू हो गयी है, लेकिन मोटरमार्ग को खोलने में अभी काफी समय लगेगा। 


संबंधित आलेख: