• Home
  • News
  • Rudrapur: A teenager was molested on the pretext of showing a room! Police took a big action, two accused including a girl were arrested

रुद्रपुरः कमरा दिखाने के बहाने किशोरी से छेड़छाड़! पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन, युवती समेत दो आरोपी गिरफ्तार

  • Awaaz Desk
  • June 19, 2025
Rudrapur: A teenager was molested on the pretext of showing a room! Police took a big action, two accused including a girl were arrested

रुद्रपुर। रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने किशोरी को किराए का कमरा दिखाने के बहाने उससे छेड़छाड़ करने और छेड़छाड़ की वीडियो बनाने के मामले में युवती सहित आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। रुद्रपुर कोतवाली पुलिस द्वारा पीड़िता के मामा की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया था। जिसमें बताया गया कि कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली किशोरी को भदईपुरा निवासी कुमकुम शर्मा द्वारा रुद्रपुर के ज्वेलर्स राकेश कुमार से मिलवाया था। राकेश कमरा दिखाने के बहाने किशोरी को अपने साथ कमरे में ले गया, जहां उसके साथ अश्लील हरकत करते हुए छेड़छाड़ की गई। आरोप है कि इस दौरान कुमकुम भी साथ में ही थी उसने किशोरी को बचाने की बजाए इस पूरे घटना की अपने मोबाइल में वीडियो बनाई। पुलिस ने पीड़िता के मामा की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया था। अब दोनों को पूछताछ के लिए कोतवाली बुलाया गया, जहां पूछताछ के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी क्राइम निहारिका तोमर ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आगे की कार्रवाई की गई है।


संबंधित आलेख: