• Home
  • News
  • Rudrapur: Fraud case worth crores! Main accused arrested from Haryana, SSP reveals

रुद्रपुरः करोड़ों की धोखाधड़ी का मामला! हरियाणा से गिरफ्तार हुआ मुख्य आरोपी, एसएसपी ने किया खुलासा

  • Awaaz Desk
  • June 24, 2025
Rudrapur: Fraud case worth crores! Main accused arrested from Haryana, SSP reveals

रुद्रपुर। ऊधम सिंह नगर जनपद पुलिस द्वारा रुद्रपुर के आवास विकास स्थित इंडसइंड बैंक से हुई करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी के मामले में फरार मुख्य आरोपी रामकुमार उर्फ चेयरमैन को सोनीपत हरियाणा से गिरफ्तार किया है। जिले के एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा कैंप कार्यालय में खुलासा कर बताया गया कि रामकुमार एक शातिर अपराधी है। यह एक संगठित गिरोह के साथ मिलकर फर्जी चेक का उपयोग कर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और भूमि अधिग्रहण अधिकारी के बैंक खातों से विभिन्न राज्यों में 29 करोड रुपए से अधिक की धोखाधड़ी कर चुका है। बताया जा रहा है कि रामकुमार पर दिल्ली, हरियाणा में हत्या, लूट, धोखाधड़ी जैसे 18 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिन मुकदमों में यह फरार चल रहा है। गिरफ्तार रामकुमार पूर्व में अपने गांव की सहकारी समिति का चेयरमैन रह चुका है और एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। इस कारण से उसे रामकुमार उर्फ चेयरमैन के नाम से जाना जाता है। एनएचएआई के खाते से करोड़ों की धोखाधड़ी के बाद से रामकुमार फरार चल रहा था जिसके बाद उस पर 25,000 का इनाम भी घोषित था। अब पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से आगे की कार्रवाई की गई है।


संबंधित आलेख: