• Home
  • News
  • Rudrapur: GST officials accused of harassment! Traders met the Additional Commissioner and opposed the action

रुद्रपुरः जीएसटी अधिकारियों पर उत्पीड़न का आरोप! व्यापारियों ने अपर आयुक्त से की मुलाकात, कार्रवाई का किया विरोध

  • Awaaz Desk
  • March 27, 2025
Rudrapur: GST officials accused of harassment! Traders met the Additional Commissioner and opposed the action

रुद्रपुर। रुद्रपुर व्यापार मंडल के पदाधिकारीयों ने राज्यकर विभाग पर पुराने बकाया जीएसटी, वीएटी रिकवरी की कार्रवाई के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। इस मामले में व्यापारी राज्यकर विभाग के अपर आयुक्त से मिले। उन्होंने विभाग द्वारा की जा रही कार्रवाई का विरोध किया। व्यापारी नेताओं का कहना था कि विभाग द्वारा पुराने बकाया जीएसटी रिकवरी की कार्रवाई के नाम पर व्यापारियों का पंजीकरण रद्द किया जा रहा है। माल वाहन गाड़ियों को रोककर रिकवरी की जा रही है, जबकि विभाग द्वारा वर्तमान में न तो पहले रिकवरी नोटिस दिया गया है और कुछ मामलों में व्यापारियों द्वारा विभाग से अपील की गयी है। उन्होंने कहा कि जिसका वर्तमान में वर्षों बाद भी निस्तारण नहीं हो पाया है। फिर भी विभाग द्वारा जबरन वसूली की जा रही है, जो कि न्यायसंगत नहीं है। इससे व्यापारियों का मानसिक उत्पीड़न हो रहा है। 


संबंधित आलेख: