रुद्रपुरः ग्राम प्रधान पर धारदार हथियार से हमला! कार्यवाही की मांग को लेकर कोतवाली पहुंचे लोग, लगाए गंभीर आरोप
रुद्रपुर। रुद्रपुर की ग्राम सभा लंबाखेड़ा के प्रधान पर देर रात हमलावरों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कई गांव के लोगों ने कोतवाली पहुंच प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। रविवार की देर रात लंबाखेड़ा के ग्राम प्रधान विक्रम सिंह पर जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। घायल ग्राम प्रधान को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सोमवार को गुस्साएं कई गांव के लोग एकत्रित होकर कोतवाली पहुंचे। उन्होंने आगाह किया कि यदि जल्द ही प्रधान के हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो आंदोलन किया जाएगा।
उनका कहना था कि लंबाखेड़ा के प्रधान विक्रम सिंह पर सोची समझी साजिश के तहत घात लगाकर हमला किया गया। हमलावरों ने पाटल से गर्दन पर वार किया था, लेकिन प्रधान ने प्रहार को हाथ से रोक दिया। इसके बाद हमलावरों ने ताबड़तोड़ हमलाकर घायल कर दिया। आनन-फानन में घायल को निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। आरोप है कि हमलावरों की मंशा हत्या करना थी। बावजूद इसके कई घंटे बीत जाने के बाद भी आरोपियों का कोई सुराग नहीं लगा, जबकि घटनास्थल पर कई सीसीटीवी कैमरे कैद है। वही रुद्रपुर के एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया घायल ग्राम प्रधान के भाई की तहरीर के आधार पर तत्काल मुकदमा दर्ज किया गया है अब आगे की कार्यवाही की जायेगी।