दुखदः ऋषिकेश में बड़ा हादसा! श्मशान घाट के पास नदी में नहाने गईं तीन बच्चियां तेज बहाव में बहीं, दो के शव बरामद

ऋषिकेश। उत्तराखण्ड के ऋषिकेश से एक दुखद खबर सामने आई है, यहां शुक्रवार देर शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। तीन बच्चियां नदी में नहाने के वक्त तेज बहाव में बह गई। हादसे में दो बच्चियों की मौत हो गई। एक बच्ची सुरक्षित है। जानकारी के मुताबिक तीन बच्चियां आईडीपीएल श्मशान घाट के पास नदी में नहाने गई थीं। इस दौरान तीनों तेज बहाव की चपेट में आ गई और नदी में डूब गई। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए एक बच्ची को बचा लिया, लेकिन अन्य का पता नहीं लगा। एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि एसडीआरएफ ने सर्च अभियान चलाकर अन्य दोनों डूबी बच्चियों के शव बरामद कर लिए हैं। बच्चियां नेपाली मूल की बताई जा रही हैं।