• Home
  • News
  • Sakshi murder case: Now Sakshi and Neetu's insta chat surfaced! Many questions arose from the mention of Sahil-Praveen, read who said- Sakshi Yaar, where are you, won't you talk to me?

साक्षी हत्याकाण्डः अब साक्षी और नीतू की इंस्टा चैट आई सामने! साहिल-प्रवीण के जिक्र से उठे कई सवाल, पढ़ें किसने कहा- साक्षी यार कहां है तू, बात नहीं करेगी मुझसे?

  • Awaaz24x7 Team
  • June 01, 2023
 Sakshi murder case: Now Sakshi and Neetu's insta chat surfaced! Many questions arose from the mention of Sahil-Praveen, read who said- Sakshi Yaar, where are you, won't you talk to me?

नई दिल्ली। साक्षी हत्याकाण्ड में जहां लगातार नए-नए खुलासे हो रहे हैं, वहीं आरोपी साहिल खान ने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है। इस बीच अब साक्षी, साहिल, नीतू और प्रवीण की इंस्टाग्राम चैट सामने आई है। खबरों की मानें तो इस चैट में कई हैरान कर देने वाली बातें सामने आई हैं। बताया जा रहा है कि ये चैट 6 अप्रैल से 6 मई के बीच की है। खबरों के मुताबिक 6 अप्रैल को साक्षी ने इंस्टाग्राम पर साहिल को हाई लिखा। इसके साथ ही 14 अप्रैल की रात 2 बजे प्रवीण ने साक्षी को हाई का मैसेज लिखा। ये भी कहा कि बात करनी है। इन मैसेज का साक्षी ने नीतू को स्क्रीनशॉट भेजा था।

उधर नीतू और साक्षी के बीच हुई बातचीत भी सामने आई है। 6 मई को नीतू ने मैसेज किया कि साक्षी यार कहां है तू, बात नहीं करेगी मुझसे। इसके बाद साक्षी जवाब देती है यार, मम्मी-पापा ने बंद करके रखा है घर में। फोन भी नहीं देते। मैं क्या करूं, भाग जाऊंगी? हत्या के बाद सामने आई इस चैट से कई सवाल खड़े हो रहे हैं। साक्षी भागने की बात क्यों कर रही थी। साथ ही नीतू ये क्यों कहती है कि ‘साक्षी यार कहां है तू, बात नहीं करेगी मुझसे? अब पुलिस इन सवालों के जवाब तलाश रही है। इससे पहले ये भी सामने आया था कि वारदात के एक दिन पहले साक्षी, उसकी दोस्त भावना और झबरू नाम के एक लड़के ने मिलकर आरोपी साहिल को धमकाया था। इस धमकी के बाद साक्षी ने साहिल को कॉल भी की थी और कहा था कि अब कहां चली गई तेरी बदमाशगिरी।

साक्षी की हत्या के बाद उसकी दोस्त भावना ने एक ऑडियो शेयर किया, जिसमें साक्षी साहिल से बात करते हुए सुनी जा सकती है। साक्षी कह रही है, ज्यादा बदमाश है क्या तू, कहां चली गई थी तेरी बदमाशगिरी। इस ऑडियो में साहिल की आवाज नहीं आ रही है और सिर्फ साक्षी ही बोल रही है। सूत्रों के मुताबिक 27 मई की दोपहर 3ः41 पर साक्षी और साहिल की वीडियो कॉल हुई जोकि काफी लंबी चली। इसके बाद 28 मई यानी मर्डर वाले दिन भी सुबह 7ः19 पर साहिल और साक्षी के बीच दो वीडियो कॉल हुईं। दरअसल साक्षी को सपोर्ट करते हुए झबरू ने साहिल को धमकाया था। साक्षी इसी धमकी के बाद साहिल को कॉल करके और ऑडियो भेजकर व्यंग कर रही थी। आपको बता दें कि पुलिस की गिरफ्त में आरोपी साहिल ने बताया है कि मृतका की हाल में ही झबरु नाम के एक लड़के से दोस्ती हुई थी। झबरु इलाके का एक दबंग लड़का है। वारदात के एक दिन पहले साक्षी की दोस्त भावना, खुद साक्षी और झबरू उससे मिले थे और तीनों की उससे कहासुनी भी हो गई थी।


संबंधित आलेख: