• Home
  • News
  • Sakshi murder case: Sakshi's post-mortem report came to the fore! 16-17 page charge sheet found, got shocking information

साक्षी हत्याकाण्डः सामने आई साक्षी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट! 16-17 पेज की चार्जशीट मिली, मिली चौंकाने वाली जानकारी

  • Awaaz24x7 Team
  • June 04, 2023
 Sakshi murder case: Sakshi's post-mortem report came to the fore! 16-17 page charge sheet found, got shocking information

नई दिल्ली। साक्षी हत्याकाण्ड मामले में एक बडा अपडेट सामने आया है। खबरों की मानें तो साक्षी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला है कि उसके आंतरिक अंगों को उसके पेट से बाहर लटका दिया गया था, जिसके बाद शाहबाद डेयरी क्षेत्र में आरोपी साहिल द्वारा 16 बार चाकू मारे जाने के बाद उसे छोड़ दिया गया था। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को अस्पताल से 16-17 पेज की चार्जशीट मिली है, जिसमें हत्या का खौफनाक ब्योरा दिया गया। पुलिस सूत्रों ने कहा कि पोस्टमॉर्टम में खुलासा हुआ है कि साहिल के हमले इतने गंभीर और क्रूर थे कि पीड़ित के आंत सहित आंतरिक अंग बाहर आ गए थे। रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि आरोपी साहिल ने उसे कई बार चाकू मारा और फिर उसके सिर को पत्थर से कुचल दिया। पीड़िता के शरीर पर चोट के कई निशान इस बात की पुष्टि करते हैं। सिर के क्षेत्र में कुछ हड्डियां में दरारें और चोटें लगी है।

सूत्रों ने कहा कि पीड़िता के शरीर पर चाकुओं के 16 घावों में से सबसे अधिक घाव कंधे से लेकर कूल्हे तक के क्षेत्र में मौजूद है। उसके शरीर में कई हड्डियां टूटी हुई हालत में पाई गई है, जो हत्या की क्रूरता को दर्शाती है। डॉक्टरों के मुताबिक यह आरोपी साहिल द्वारा पीड़िता के शरीर पर किए गए कई क्रूर हमलों का परिणाम है। इस दौरान पुलिस ने मौका ए वारदात से चाकू और जूते भी बरामद किए है। इन सभी सामानों को फोरेंसिक लैब में जांच के लिए भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक 28 मई को नई दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में साहिल नाम के व्यक्ति ने एक नाबालिग लड़की की चाकू और पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी थी। आरोपी को पुलिस ने 29 मई को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गिरफ्तार किया था।


संबंधित आलेख: