साहस को सलामः और 25 जिंदगियों को बचा ले आए जवान! रोंगती नाले में रस्सियों के सहारे चलाया रेस्क्यू अभियान, ऐसे में मिली सफलता

धारचूला। उत्तराखण्ड में मूसलाधार बारिश का दौर लगातार जारी है, जिसके चलते जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। आलम ये है कि बारिश के चलते मैदान में जहां जलभराव की समस्या से लोग परेशान हैं, वहीं पहाड़ों पर हो रहे भूस्खलन ने यातायात को प्रभावित किया है। वहीं नदी-नालों का रौद्र रूप डरा रहा है। इस बीच कई जगहों पर लोग जान जोखिम में डालते दिख रहे हैं। बारिश और आपदा को देखते हुए प्रशासनिक अमला पूरी तरह अलर्ट है। इसी कड़ी में 11 वीं वाहिनी एसएसबी डीडीहाट के सहायक कमांडेंट जुबैर अंसारी के नेतृत्व में 10 जवानों ने रस्सियों के सहारे रोंगती नाले के पास रेस्क्यू अभियान चलाकर 25 लोगों सुरक्षित पार कराया। इनमें सीआरपीएफ के कमांडेंट धर्मेंद्र सिंह दताल, जीओ के चार कर्मचारी भी शामिल रहे। एसडीएम मंजीत सिंह ने बताया कि तवाघाट में पिछले पांच दिनों से फंसे सभी लोग सकुशल धारचूला पहुंच गए हैं। उन्होंने लोगों से सड़क खुलने के बाद ही आवाजाही करने का अनुरोध किया है। हिलवेज कंपनी के सीनियर मैनेजर त्रिलोक सिंह दानू ने बताया कि शनिवार को मलबा आने से सड़क तपोवन, दोबाट और रोंगती नाला एसएसबी पोस्ट के पास बंद है। बताया कि दोबाट में लगातार भूस्खलन होने से सड़क खोलने में जोखिम बना हुआ है।