• Home
  • News
  • Security forces killed four Naxalites in an encounter on Maharashtra-Chhattisgarh border! Many advanced weapons were also recovered

महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमा पर सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में ढेर किए चार नक्सली! कई एडवांस हथियार भी बरामद

  • Tapas Vishwas
  • May 23, 2025
Security forces killed four Naxalites in an encounter on Maharashtra-Chhattisgarh border! Many advanced weapons were also recovered

महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के बॉर्डर पर स्थित गढ़चिरौली जिले में शुक्रवार को एक जॉइंट ऑपरेशन चलाकर सुरक्षाबलों ने 4 माओवादियों को मार गिराया। ये ऑपरेशन पुलिस की स्पेशल कमांडो यूनिट सी-60 और सीआरपीएफ की जॉइंट टीम ने चलाया। एक अधिकारी ने बताया कि विश्वसनीय खुफिया इनपुट के जरिए महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमा पर कवांडे इलाके में फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस के पास माओवादी समूहों के मूवमेंट की जानकारी मिली थी। इसके बाद जॉइंट टीम ने अभियान शुरू किया। सुरक्षाबलों की तरफ से ये अभियान भारी बारिश के बीच चलाया गया। करीब 300 कमांडो और सीआरपीएफ के एक घटक ने इंद्रावती नदी के तट पर घेराबंदी शुरू की। इसी दौरान माओवादियों की तरफ से सुरक्षाबलों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी गई। इसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई शुरू की। करीब दो घंटे तक रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही और इसके बाद इलाके की तलाशी ली गई, जिसमें 4 माओवादियों के शव बरामद किए गए।आधिकारिक स्टेटमेंट के मुताबिक, घटनास्थल से ऑटोमेटिक सेल्फ लोडिंग राइफल, .303 राइफल, एक भारमार बंदूक, वॉकी-टॉकी, कैंपिंग का सामान और नक्सली साहित्य बरामद किया गया। इसके पहले छत्तीसगढ़ में एक शीर्ष माओवादी नेता को मार गिराया गया था।


संबंधित आलेख: