• Home
  • News
  • Sensational: A case similar to Raja Raghuvanshi murder case in Bihar! Wife took husband from Aurangabad to Gayaji in the name of getting medicine, killed him with the help of her lover

सनसनीखेजः बिहार में राजा रघुवंशी हत्याकांड जैसा मामला! दवा लाने के नाम पर पति को औरंगाबाद से गयाजी ले गई पत्नी, प्रेमी के साथ मिलकर कर दी हत्या

  • Awaaz Desk
  • June 28, 2025
 Sensational: A case similar to Raja Raghuvanshi murder case in Bihar! Wife took husband from Aurangabad to Gayaji in the name of getting medicine, killed him with the help of her lover

औरंगाबाद। बिहार के औरंगाबाद में इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड जैसा मामला सामने आया है। यहां चार बच्चों की मां पूजा ने अपने पति को प्रेमी के साथ मिलकर मार डाला। जानकारी क मुताबिक लाला अमौना गांव की पूजा नाम की एक महिला ने अपने आशिक कमलेश के साथ मिलकर अपने पति बिक्कू की बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी। दवा लाने के नाम पर अपने पति को धोखे से गयाजी ले गई। महिला ने अपने प्रेमी के साथ इस जघन्य घटना को तब अंजाम दिया जब वह पति के साथ लौट रही थी। आरोप है कि पूजा के प्रेमी कमलेश ने स्कॉर्पियो से रौंदकर बिक्कू की हत्या कर दी। बिक्कू के परिजनों का आरोप है कि पूजा का प्रेमी कमलेश दिनदहाड़े उसके घर आता था। उसके और चार बच्चों को पिस्टल की नोंक पर एक कमरे में बंद कर देता था। चुपचाप रहने की धमकी देकर वह पूजा के साथ अलग कमरे में चला जाता था। जहां दोनों घंटों बिताया करते थे। डर के नाते पति बिक्कू कुछ नहीं बोलता था। बिक्कू की विधवा लाचार मां कहती हैं कि उसकी बहु पूजा और उसके आशिक कमलेश को फांसी की सजा दी जाए ताकि कोई भी बहन-बेटी ऐसा करने से पहले सौ बार सोचे। बन्देया थाना क्षेत्र के झिकटिया मोड़ के पास बिक्कू का शव मिला था। मौत को संदिग्ध मानते हुए पुलिस ने जब इसकी जांच शुरू की तब पता चला कि बिक्कू की हत्या मामले में उसकी पत्नी का ही हाथ है। संदेह के आधार पर उसे हिरासत में लेकर पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तब उसने सब कुछ स्वीकार कर लिया। फिलहाल महिला का प्रेमी कमलेश अभी भी फरार है। पुलिस ने जल्द ही उसके प्रेमी रफीगंज के कर्मा मसूद गांव निवासी कमलेश को भी गिरफ्तार कर लिए जाने की बात कही है। इस घटना से पूरा औरंगाबाद शर्मशार है। सबों के मन में बस एक ही सवाल है कि इन बच्चों का आखिर क्या कसूर था जो इनके सिर से बाप का साया छिन गया।

 


संबंधित आलेख: