• Home
  • News
  • Sensational: A cloth merchant in Lucknow committed suicide along with his wife and daughter! Bodies found in the flat, financial crisis and debt forced him to do so

सनसनीखेजः लखनऊ में कपड़ा व्यापारी ने पत्नी-बेटी संग दी जान! फ्लैट में मिलीं लाशें, आर्थिक तंगी और कर्ज ने किया मजबूर

  • Awaaz Desk
  • June 30, 2025
Sensational: A cloth merchant in Lucknow committed suicide along with his wife and daughter! Bodies found in the flat, financial crisis and debt forced him to do so

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां सोमवार सुबह एक कपड़ा व्यापारी के घर में तीन लोगों की लाशें मिली, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मृतकों में पति-पत्नी समेत नाबालिग बेटी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि कपड़ा व्यापारी शोभित रस्तोगी, पत्नी सुचिता रस्तोगी और उनकी 16 साल की बेटी ख्याति रस्तोगी ने रविवार की रात जहर खाकर सुसाइड कर लिया। घर से मिले सुसाइड नोट में आर्थिक तंगी और भारी लोन का जिक्र किया गया है। घटना लखनऊ के चौक थाना क्षेत्र के नक्खास स्थित अशरफाबाद इलाके में हुई। यहां स्थित एक फ्लैट से तीनों की लाश मिली हैं। जानकारी के मुताबिक शोभित की कपड़े की दुकान राजाजीपुरम में थी और वह एक बड़े व्यापारी थे। हालांकि, आर्थिक तंगी और कर्ज के दबाव ने उन्हें इस हद तक मजबूर कर दिया कि उन्होंने परिवार सहित यह खौफनाक कदम उठा लिया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि लोन न चुका पाने के कारण परिवार आर्थिक तनाव से गुजर रहा था। पुलिस को शोभित के भाई शेखर रस्तोगी ने सुबह सूचना दी कि उनका भाई शोभित, भाभी सुचिता और भतीजी ख्याति अपने फ्लैट में बेहोश पड़े हैं। सूचना मिलते ही चौक थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और तीनों को ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।  पुलिस जांच में पता चला कि ख्याति ने आत्महत्या से पहले अपने चाचा को मोबाइल पर कॉल कर जहर खाकर जान देने की बात कही थी। शेखर ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी, लेकिन जब तक पुलिस और परिवार वाले फ्लैट पर पहुंचे, तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी।


संबंधित आलेख: