बिहार के खगड़िया में सनसनीखेज वारदात! बदमाशों ने घर में घुसकर मां और बेटे को मारी गोली, डबल मर्डर से दहशत में आए लोग

खगड़िया। बिहार के खगड़िया से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां बेखौफ बदमाशों ने मां और बेटे की हत्या कर दी। इस हत्याकांड से इलाके के लोग दहशत में हैं। जानकारी के अनुसार बदमाशों ने पहले 45 साल की फूलों देवी को गोली मारी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाद में उनके बड़े बेटे पंकज कुमार को भी गोली मार दी गई। इसके बाद पंकज पर तेजधार हथियार से हमला भी किया गया। जिससे पंकज की भी मौत हो गई, जबकि बदमाशों के इस हमले में मृतक फूलों देवी का छोटा भाई बाल-बाल बच गया। मामला पसराहा थाना इलाके के महद्दीपुर का है। हालांकि पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस का कहना कि जमीन को लेकर गांव के कुछ लोगों से विवाद चल रहा था। विवादित जमीन को लेकर पूर्व में भी हत्या हो चुकी है। जिसमें मृतिका फूलों देवी के पति सत्तन सिंह अभियुक्त बने थे और वह अभी फिलहाल जेल में हैं। मामले में मृतिका की बेटी का कहना है कि पांच की संख्या में बदमाश घर में घुसे और पहले मां की हत्या की। फिर बड़े भाई की जान ले ली। इस दौरान छोटे भाई धीरज कुमार पर भी हमला किया गया। लेकिन वे बाल-बाल बच गए। फिलहाल बवाल की आशंका को देखते हुए घटनास्थल पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।