• Home
  • News
  • Sensational: Rapid firing in Delhi hospital! Murder of a patient who came for treatment, chaos in the hospital

सनसनीखेजः दिल्ली के अस्पताल में ताबड़तोड़ फायरिंग! इलाज कराने आए मरीज की हत्या, अस्पताल में मची अफरा-तफरी

  • Awaaz Desk
  • July 14, 2024
Sensational: Rapid firing in Delhi hospital! Murder of a patient who came for treatment, chaos in the hospital

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां एक अस्पताल में दिन दहाड़े शूटर्स ने ताबड़तोड़ फायरिंग की और इलाज करा रहे एक शख्स को गोलियों से भूनकर उसकी हत्या कर दी। इस घटना के चलते पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया, वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया है कि फायरिंग में जान गंवाने वाले शख्स का नाम रियाजुद्दीन था, जो कि 21 दिन से अस्पताल में भर्ती थी। फायरिंग कांड को लेकर अस्पताल में प्रशासन द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक मृतक रियाजुद्दीन पिछले महीने 23 जून से अस्पताल में पेट के इन्फेक्शन होने का इलाज करा रहा था। अस्पताल के लोगों ने बताया है कि आज शाम करीब सवा 4 बजे एक शख्स अस्पताल परिसर के अंदर घुसा और उसने रियाजुद्दीन पर फायरिंग कर दी, जिसके चलते मौके पर ही इलाज करा रहे मरीज की मौत हो गई। दिल्ली के प्रतिष्ठित गुरु तेगबहादुर अस्पातल में हुए इस हत्याकांड को लेकर दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी है कि आरोपी की उम्र करीब 18 साल थी। पुलिस के मुताबिक जीटीबी एन्क्लेव के वार्ड नंबर 24 में गोलीबारी के संबंध में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी। पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि मरीज रियाजुद्दीन उम्र करीब 32 वर्ष को पेट में संक्रमण के इलाज के लिए 23 जून 2024 को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस ने बताया कि आज शाम करीब 4 बजे करीब 18 साल का एक लड़का वार्ड के अंदर आया और रियाजुद्दीन की गोली मारकर हत्या कर दी। दावा ये भी किया जा रहा है कि फायरिंग करने वाले आरोपी के साथ अन्य दो उसके साथी भी थे। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी फरार हो गए। असप्ताल के कुछ लोगों ने आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह भाग गया।


संबंधित आलेख: