• Home
  • News
  • Shraddha murder case: Police prepared three thousand page charge sheet! Electronic and forensic evidence is important, doing legal special review

श्रद्धा हत्याकाण्डः पुलिस ने तैयार की तीन हजार पेज की चार्जशीट! इलेक्ट्रानिक और फारेसिंक सबूत अहम, कानूनी विशेषज्ञ कर रहे समीक्षा

  • Awaaz24x7 Team
  • January 22, 2023
 Shraddha murder case: Police prepared three thousand page charge sheet! Electronic and forensic evidence is important, doing legal special review

नई दिल्ली। श्रद्धा हत्याकाण्ड मामले में पुलिस ने आरोपी आफताब पूनावाला के खिलाफ 3 हजार पेज की चार्जशीट तैयार कर ली है। बताया जा रहा है कि  चार्जशीट के मसौदे में 100 से ज्यादा लोगों की गवाही है। इसमें महत्वपूर्ण इलेक्ट्रॉनिक और फोरेंसिक सबूत हैं, जिसे पुलिस ने महीनों की जांच के दौरान इकट्ठा किया है। पुलिस ने चार्जशीट में आफताब के कबूलनामे, उसके नार्को टेस्ट के नतीजे और फॉरेंसिक टेस्ट रिपोर्ट का भी हवाला दिया है। फिलहाल इसकी कानूनी विशेषज्ञों द्वारा समीक्षा की जा रही है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक आफताब के खिलाफ चार्जशीट जनवरी के आखिरी हफ्ते में दाखिल की जा सकती है। इसमें पुलिस ने छतरपुर के जंगलों से बरामद हड्डियों और उनकी डीएनए रिपोर्ट का भी जिक्र किया है, जिससे पुष्टि हुई कि ये हड्डियां श्रद्धा की हैं। इसके अलावा आफताब पूनावाला का कबूलनामा और नार्को टेस्ट की रिपोर्ट भी शामिल है। हालांकि सूत्रों के मुताबिक इन दोनों रिपोर्ट्स का कोर्ट में ज्यादा महत्व नहीं है। पुलिस ने कहा कि 4 जनवरी को दक्षिण दिल्ली के महरौली के जंगल से मिले बालों और हड्डियों के नमूने भी श्रद्धा के नमूनों से मेल खाते हैं। आफताब ने अपनी लिव इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की 18 मई को हत्या कर दी थी। इसके बाद उसने श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े किए थे। इन टुकड़ों को रखने के लिए वह 300 लीटर का फ्रिज लेकर आया था। पुलिस ने आफताब को गिरफ्तार कर मेहरौली के जंगलों से श्रद्धा की हडि्डयां बरामद की थीं। 28 साल का आफताब पूनावाला पिछले साल नवंबर से न्यायिक हिरासत में है। आफताब ने पहले दिल्ली की एक अदालत को बताया था कि उसने अपनी साथी श्रद्धा वाकर को "पल की गर्मी में" मार डाला था।


संबंधित आलेख: