• Home
  • News
  • Stranger: In the Aadhar card, instead of the name, 'Madhu's fifth child' is written! The school did not give admission to the girl child, read the shocking case in the link

अजब-गजबः आधार कार्ड में नाम की जगह लिख दिया ‘मधु का पांचवां बच्‍चा’! स्‍कूल ने बच्ची को नहीं दिया एडमिशन, लिंक में पढ़ें हैरान करने वाला मामला

  • Manoj Kumar
  • April 04, 2022
Stranger: In the Aadhar card, instead of the name, 'Madhu's fifth child' is written! The school did not give admission to the girl child, read the shocking case in the link

यूं तो देशभर में आए दिन एक से बढ़कर एक अजीबो-गरीब मामले सामने आते हैं, लेकिन यूपी के बंदायू में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने एक बच्चे को शिक्षा से ही दूर रहने पर मजबूर कर दिया है। इसे बच्ची के परिजनों की गलती कहें या फिर आधार कार्ड बनाने वाले अधिकारियों की लापरवाही जो भी हो इससे बच्ची की शिक्षा में खासा फर्क पड़ा है। दरअसल यूपी के बदायूं में एक बच्चे के आधार कार्ड में नाम की जगह ‘मधु का पांचवां बच्चा’ दर्ज हो गया। मामला तब खुला जब बच्चे के परिजन उसके एडमिशन के लिए स्कूल पहुंचे। हैरानी वाली बात तो यह है कि बच्चे के आधार कार्ड में कोई नंबर भी नहीं है।
मामला बदायूं जिले की बिल्सी तहसील के रायपुर गांव का है। जहां दिनेश नाम के एक शख्स अपनी बच्ची आरती को स्कूल में भर्ती कराने के लिए प्राथमिक विद्यालय पहुंचा था। जब स्कूल प्रबंधन ने दिनेश से बच्ची का आधार कार्ड मांगा। दिनेश ने जैसे ही बच्ची का आधार कार्ड शिक्षिका को दिया तो उसे देखते ही शिक्षिका ने बच्ची को स्कूल में भर्ती करने से इनकार कर दिया। शिक्षिका ने कहा कि पहले बच्ची का आधार कार्ड सही करवाइए फिर दाखिला लीजिए। 
वहीं इस मामले में जिलाधिकारी दीपा रंजन का कहना है कि ‘आधार कार्ड बैंक और डाक घर में बन रहे हैं। ऐसे में बड़ी लापरवाही के चलते इस तरह की गलती प्रकाश में आई है। इस तरह की गलती आगे ना हो, इसके लिए बैंक और डाकघर के अधिकारियों को सतर्क किया जाएगा। इसके अलावा लापरवाह और दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


संबंधित आलेख: