• Home
  • News
  • The extent of dictatorship! North Korea by Kim Jong New decree issued on naming children

तानाशाही की हद!North Korea Kim Jong ने बच्चों के नाम रखने पर किया नया फरमान जारी!बम बंदूक गन और सेटेलाइट जैसे ही रखें जाएं नाम,हंसने तक पर लगा चुके है बैन

  • Kanchan Verma
  • December 04, 2022
The extent of dictatorship! North Korea by Kim Jong New decree issued on naming children

नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग पूरी दुनिया में खौफ बनाने की कोशिश में लगे हुए हैं। अपने ही देश के लोगो पर अपनी मनमर्जी थोप कर जनता के बीच अपने लिए नफरत के बीज बोने का काम कर रहे है। तानाशाह किम जोंग ने अब नया फरमान जारी किया है। तानाशाह किम जोंग चाहते हैं कि पैरेंट्स अपने बच्चों को ये नाम दें और जो इस आदेश का पालन नहीं करेगा, उस पर जुर्माना लगाया जाएगा. इन नामों में Pok II (बम), Chung Sim (वफादारी) और Ui Song (सैटेलाइट) शामिल हैं।


रेडियो फ्री एशिया की रिपोर्ट में स्थानीय लोगों से बातचीत के आधार पर ये दावा किया गया है. इससे पहले नॉर्थ कोरियाई सरकार ने अपने नागरिकों को दक्षिण कोरिया के जैसे अधिक लवेबल (Lovable) नामों जैसे- A Ri (प्यार करने वाला) और Su Mi (बहुत सुंदर) जैसे टाइटल का उपयोग करने की अनुमति दी थी. लेकिन अब शासन की ओर से आदेश दिया गया है कि इस प्रकार के नामों वाले लोगों को अधिक देशभक्त और वैचारिक नाम रखने होंगे. ऐसा नहीं करने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा.

आपको बता दें कि तानाशाह किम जोंग अपने सख्त कानूनों के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है,इससे पहले भी उन्होंने अजीबों-गरीब फरमान सुनाया था। तानाशाह किंग जोंग ने जनता के हंसने पर भी बैन लगा दिया था, इतना ही नहीं अगर कोई  शख्स इस कानून का उलंघन करता है तो उसे सख्त से सख्त सजा भी दी जाएगी।


इसके अलावा शोक अवधि के दौरान हम शराब पीना, हंसना या दूसरी खुशनुमा गतिविधियां नहीं कर सकते, और तो और इस दौरान लोग अपना जन्मदिन भी नहीं मना सकते।  किम जोंग इल की मौत 17 दिसंबर को हुई थी और इस दिन कोई भी बाजार से नया सामान नहीं खरीद सकेगा। इस दौरान जो लोग शराब पीते या खुशी मनाते पाए गए, उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा और वैचारिक अपराधी के रूप में सजा दी जाएगी।


संबंधित आलेख: