• Home
  • News
  • The secret of the girl's dead body in the red trolley suitcase, the father had killed Ayushi, the mother also supported her!

लाल ट्राली सूटकेस में युवती की लाश का खुला राज, पिता ने ही की थी आयुषी की हत्या, मां ने भी दिया साथ !

  • Awaaz24x7 Team
  • November 21, 2022
The secret of the girl's dead body in the red trolley suitcase, the father had killed Ayushi, the mother also supported her!

नई दिल्ली। मथुरा में लाल सूटकेस में मिली आयुषी की हत्या में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आयुषी की हत्या उसके कारोबारी पिता नितेश यादव ने ही की थी। उन्होंने सीने में गोली मारी थी। वारदात में मां का भी नाम सामने आ रहा। इसके बाद काफी देर तक लाश को दिल्ली में बदरपुर स्थित घर में ही रखा। फिर लाल सूटकेस में शव को पैक करके 150 किमी. मथुरा जिले में यमुना एक्सप्रेस-वे पर फेंक दिया।

हालांकि, आधिकारिक तौर पर पुलिस ने आयुषी हत्याकांड से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी है। जबकि इस सम्बन्ध में पुलिस दोपहर तक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी। अभी तक हत्या की वजह स्पष्ट नहीं है। आशंका है कि उसकी ऑनर किलिंग हुई है। बताया यह भी जा रहा है कि 17 नवंबर को दिन में ही आयुषी की हत्या हो गई थी। 18 की सुबह उसकी सूटकेस में पैक लाश मिली थी। मथुरा पुलिस आरोपी पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

गौरतलब है कि 21 वर्षीय युवती दिल्ली के बदरपुर थाना क्षेत्र के मोड़बन्द इलाके की रहने वाली थी और 17 नवंबर को सुबह घर से निकली थी। अगले दिन 18 नवंबर को यमुना एक्सप्रेस वे पर लाल रंग के ट्रॉली बैग में युवती की लाश मिली थी। रविवार की देर शाम मां ब्रजबाला और भाई आयुष ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर शव की शिनाख्त की। पहचान के वक्त दोनों जोर-जोर से एक-दूसरे के गले लगकर रोने लगे। पहचान के बाद अब पुलिस कड़ियां जोड़ने में लग गई और जल्द ही मामले का खुलासा करने की बात कही।

जानकारी के मुताबिक, आयुषी यादव की हत्या उसके ही पिता ने की थी। इस बात का खुलासा तब हुआ जब इस सिलसिले में पुलिस ने पूछताछ की जिसके बाद आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने दिल्ली में बेटी का कत्ल करने के बाद उसकी लाश मथुरा में फेंक दी थी। हत्या में इस्तेमाल हथियार और कार को बरामद कर लिया गया है।

ये हत्या ऑनर किलिंग के रूप में देखी जा रही है

आयुषी यादव पुत्री नितेश यादव बदरपुर स्थित गांव मोड़बंद की गली नंबर-65 में रहती थी और आयुषी BCA में पढ़ रही थी। इसके बाद पुलिस की टीम युवती के घर पहुंची, जहां उसकी मां और भाई मिले जबकि पिता गायब था। यही से पुलिस को शक हो गया था कि लड़की के परिवार ने ही उसका मर्डर किया है।पुलिस ने परिवार से सख्ती से पूछताछ की जिसके बाद ये साफ हो गया था कि ये मामला आनर किलिंग का था। बाद में पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पिता ने ही बेटी को गोली मारी थी और फिर शव को सूटकेस में रखकर मथुरा के राया इलाके में फेंक आया था।आरोपी पिता नितेश यादव इलेक्ट्रॉनिक की दुकान चलाता है। गायब आरोपी पिता के फ़ोन की लोकेशन ट्रेस की गई और जेवर, जाबरा टोल, खंदौली टोल के अलावा हाथरस, अलीगढ़ और मथुरा आने वाले मार्गों पर लगे 210 सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले, तब जाकर आरोपी पिता पुलिस के हत्थे चढ़ा।


संबंधित आलेख: