• Home
  • News
  • Tourist inflow increased on weekends! People were stuck in traffic jam for hours on Nainital-Bhowali road, police had to face a lot of difficulties

वीकेंड पर बढ़ी पर्यटकों की आमद! नैनीताल-भवाली मार्ग पर घंटों तक जाम में फंसे रहे लोग, पुलिस को करनी पड़ रही खासी मशक्कत

  • Awaaz Desk
  • June 08, 2025
Tourist inflow increased on weekends! People were stuck in traffic jam for hours on Nainital-Bhowali road, police had to face a lot of difficulties

नैनीताल। इस समय पर्यटन सीजन के साथ ही वीकेंड चल रहा है। ऐसे में नैनीताल समेत पहाड़ी इलाकों मंे पर्यटकों की खासी आवाजाही देखने को मिल रही है। पर्यटकों की भीड़ के चलते नैनीताल, कैंचीधाम समेत आसपास के इलाकों में जाम जैसी स्थिति उत्पन्न हो रही है। आज रविवार को जहां नैनीताल-भवाली मार्ग में कई किलोमीटर जाम लगा रहा, वहीं कैंची धाम में बाबा नीब करौली महाराज के दर्शनों के लिए जाने वाले श्रद्धालु घन्टो जाम में फंसे रहे। इधर पर्यटकों की बढ़ती आमद को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा कैंची धाम जाने वाले पर्यटक वाहनों को भवाली सेंटोरियम के समीप बनी पार्किंग में पार्क कराकर शटल सेवाओं के माध्यम से श्रद्धालुओं को कैंची धाम तक भेजा जा रहा, ताकि अनावश्यक लगने वाले जाम को कम किया जा सके। वहीं घन्टों जाम में फंसे लोगों की पुलिस प्रशासन से झड़प भी देखने को मिल रही है। घंटों तक लगने वाले जाम में फंसे पर्यटकों का कहना है की कई घंटे से जाम में फंसे हैं और उनके साथ परिवार एवं छोटे बच्चे हैं। कहा कि मार्ग पर शौचालय आदि मूलभूत सुविधाएं न होने के चलते खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और उन्हें घंटों पैदल चलकर आना पड़ रहा है। 


संबंधित आलेख: