बिहार में दुखद हादसा! वज्रपात से दो लोगों की मौत, गांवों में पसरा मातम

बगूसराय। बिहार से दुखद खबर सामने आई है, यहां बेगूसराय में दो अलग-अलग जगहों पर वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। दोनों घटना शनिवार की शाम भगवानपुर थाना क्षेत्र के तेलन गांव और गाड़ा गांव की है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेजकर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है। जानकारी के अनुसार पहली घटना नौला पंचायत के गाड़ा फसीयारी टोला की है, जहां वज्रपात की चपेट में आने से वार्ड नंबर-4 निवासी रामबाबू पासवान के 32 वर्षीय पुत्र कृष्ण मुरारी पासवान की मौत हो गई। बताया जाता है कि कृष्ण मुरारी पासवान लघु शंका के लिए घर के बगल में गया था। इसी दौरान वह वज्रपात की चपेट में आकर झुलस गया। जोरदार आवाज सुनकर जब लोग पहुंचे तो वह बुरी तरह से झुलस कर अचेत था। परिजनों द्वारा उसे उठाकर ग्रामीण डॉक्टर के यहां ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। वहीं दूसरी घटना जोकिया पंचायत के तेलन गांव की है, जहां वज्रपात से वार्ड नंबर-8 निवासी तारकेश्वर तांती की 16 वर्षीय पुत्री सरस्वती कुमारी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सरस्वती अपने घर के समीप पैक्स गोदाम के सटे खेत में गई थी। इसी दौरान वह वज्रपात की चपेट में आकर झुलस गई. वज्रपात की जोरदार आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े, लेकिन तब तक घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो चुकी थी।