दर्दनाकः राजस्थान में बड़ा सड़क हादसा! 4 महिलाओं समेत सात लोगों की मौत, क्षेत्र में पसरा मातम

नई दिल्ली। राजस्थान से एक दुखद खबर सामने आई है, यहां भरतपुर में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। खबरों के मुताबिक हादसे में 4 महिलाओं समेत कुल 7 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 8 लोग घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं एक्सीडेंट के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है और मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। राजस्थान के भरतपुर में आगरा-जयपुर हाईवे पर यूपी रोडवेज की बस आगे चल रही ट्रक से जाकर भीड़ गई। दुर्घटना के बाद बस के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस मामले में डीएसपी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि हलैना बस स्टैंड के पास एक यूपी नंबर की बस आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। एक्सीडेंट की वजह से 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 12 घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर्स ने 3 और घायलों को मृत घोषित कर दिया। अभी 8 लोगों का इलाज चल रहा है। मृत लोगों में से 4 महिलाएं हैं।