• Home
  • News
  • Tribute: Today is the death anniversary of former Prime Minister Indira Gandhi! Rahul, Sonia Gandhi, and Mallikarjun Kharge visited Shakti Sthal to pay their respects.

श्रद्धांजलिः पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि आज! राहुल-सोनिया और मल्लिकार्जुन खड़गे ने शक्तिस्थल पहुंचकर किया नमन

  • Awaaz Desk
  • October 31, 2025
Tribute: Today is the death anniversary of former Prime Minister Indira Gandhi! Rahul, Sonia Gandhi, and Mallikarjun Kharge visited Shakti Sthal to pay their respects.

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की आज पुण्यतिथि है। इस मौके पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा के नेता राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को दिल्ली स्थित शक्ति स्थल पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर कांग्रेस पार्टी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट किया। इंदिरा गांधी की तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा गया ‘मेरे खून का एक-एक कतरा देश को मजबूत करेगा।’ बता दें कि देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की बेटी इंदिरा गांधी का जन्म उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में 19 नवंबर 1917 को हुआ था। इंदिरा गांधी ने शांतिनिकेतन से अपनी शिक्षा हासिल की। इसके बाद में इंग्लैंड के ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से पढ़ाई पूरी की। बतौर प्रधानमंत्री 1971 का भारत-पाक युद्ध और बांग्लादेश की आजादी में उनकी अहम भूमिका रही। वो ‘लेडी ऑफ इंडिया’ के नाम से मशहूर हुईं। इंदिरा गांधी की लीडरशिप में ही भारत साल 1974 में परमाणु शक्ति संपन्न देशों की श्रेणी में खड़ा हो सका। वहीं बैंकों के राष्ट्रीयकरण में भी उन्होंने अहम भूमिका निभाई। हालांकि उन्होंने अपने शासनकाल के दौरान देश में आपातकाल लगाया। यह उनके जीवन का सबसे बड़ा राजनीतिक निर्णय रहा।


संबंधित आलेख: