• Home
  • News
  • Unique picture of Valentine's Day! Activists of Hindu organization roamed in parks with sticks, caught a couple on suspicion of love jihad

वेलेंटाइन डे की अनोखी तस्वीर! पार्कों में लठ्ठ लेकर घूमे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, लव जिहाद के शक में एक कपल को पकड़ा

  • Awaaz Desk
  • February 14, 2025
Unique picture of Valentine's Day! Activists of Hindu organization roamed in parks with sticks, caught a couple on suspicion of love jihad

फिरोजाबाद। वेलेंटाइन डे के मौके पर आज यूपी के फिरोजाबाद में एक अलग की तस्वीर देखने को मिली। यहां हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता पार्कों और होटलों में सर्च ऑपरेशन चलाते नजर आए। राष्ट्र रक्षक समिति और हिंदू जागरण मंच के महिला व पुरुष कार्यकर्ता हाथों में लट्ठ और गले में केसरिया पटका पहने हुए पार्कों में घूमते दिखे। सुबह से ही ये कार्यकर्ता होटल और रेस्टोरेंट में जाकर प्रेमी जोड़ों को समझाकर घर भेज रहे थे, लेकिन जब ये भारत माता पार्क पहुंचे, तो वहां दूसरे समुदाय के लड़के को एक हिंदू नाबालिग लड़की के साथ बैठे देखा गया। बताया जा रहा है कि लड़का बिहार का रहने वाला है। कार्यकर्ताओं ने उसे रोका और आधार कार्ड मांगा, लेकिन जब वह नहीं दिखा सका, तो उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। पार्क में नारेबाजी कर रहे कार्यकर्ताओं का कहना था कि वो लोगों को आगाह करने के लिए निकले हैं। बता दें कि राष्ट्र रक्षक समिति के कार्यकर्ताओं ने वेलेंटाइन डे मनाने वाले कपल्स के लिए लाठी पूजन कर चेतावनी दी थी। 


संबंधित आलेख: