उत्तराखण्डः छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोप! बॉक्सिंग कोच पर पॉक्सो के तहत मुकदमा दर्ज

रुद्रपुर। रुद्रपुर में बॉक्सिंग सीख रही सातवीं और आठवीं क्लास की दो नाबालिग छात्राओं ने अपने बॉक्सिंग कोच पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। छात्राओं के पिता की तहरीर पर पुलिस ने कोच चंद्र कुमार जोशी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पंतनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले दो व्यक्तियों ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी नाबालिग बेटी रुद्रपुर के न्यू शक्ति विहार में एक साल से बॉक्सिंग सीखने जाती थी, कुछ दिनों से वो बॉक्सिंग क्लास जाने से मना करने लगी। जब उसकी मां ने पूछा तो उसकी बेटी रोने लगी और बताया की उसके कोच ने 28 अप्रैल को गलत हरकत की थी, नाबालिग छात्रा ने आरोप लगाया की पहले भी कोच ने ऐसी हरकत की थी और अपने कपडे उतार कर गलत हरकत करने लगता था और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देता था। बच्ची के पिता ने बताया की उसकी बेटी काफी डरी सहमी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमे दर्ज किए हैं और जांच शुरू कर दी है। बॉक्सिंग ट्रेनर चंद्र कुमार जोशी उत्तराखंड पुलिस से रिटायर जवान बताया जा रहा है।