• Home
  • News
  • Uttarakhand: After two years, the doors of Shri Hemkund Sahib Gurdwara opened by law, pilgrims will have to get registration done before the journey, online registration can be done in this website of tourism department

उत्तराखंड:दो साल बाद विधि विधान से खुले श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे के कपाट,तीर्थयात्रियों को यात्रा से पूर्व करवाना होगा रजिस्ट्रेशन, पर्यटन विभाग की इस वेबसाइट में करवा सकते है ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

  • Kanchan Verma
  • May 22, 2022
Uttarakhand: After two years, the doors of Shri Hemkund Sahib Gurdwara opened by law, pilgrims will have to get registration done before the journey, online registration can be done in this website of tourism department

दो साल बाद आज सुबह 9 बजे हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा और लक्ष्मण मंदिर के कपाट खोले गए। जिसके बाद तीर्थयात्रियों में खासा उत्साह देखने को मिला।
सिखों के विश्वप्रसिद्ध धार्मिक स्थल हेमकुंड साहिब समुद्रतल से करीब 15225 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। पूरे विधि विधान के साथ आज हेमकुंड साहिब के कपाट खोले गए। पंच प्यारों की अगुवाई में सुबह साढ़े नौ बजे दरबार साहिब में गुरु ग्रंथ साहिब को सुशोभित किया गया। दस बजे सुखमनी साहिब का पवित्र पाठ प्रारंभ हुआ। सवा ग्यारह बजे  शबद कीर्तन और साढ़े बारह बजे इस वर्ष की पहली अरदास हुई। 
इस पावन अवसर पर मुख्य ट्रस्टी जनक सिंह,श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पवार,गोविंदघाट गुरुद्वारे के वरिष्ठ प्रबंधक सरदार सेवा सिंह इत्यादि लोग मौजूद रहे।
आपको बता दें कि दो वर्ष बाद हेमकुंड साहिब की पवित्र यात्रा शुरू हो गयी है इसको लेकर सरकार और गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेन्ट ट्रस्ट ने यात्रियों की संख्या सीमित की है ताकि ज़्यादा भीड़ न हो और यात्रियों को अच्छी तरह दर्शन हो सके।तीर्थयात्री ऑनलाइन और ऑफ लाइन दोनों तरह से रजिस्ट्रेशन करवा सकते है,यात्रा से पूर्व रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होगा।

अगर आप भी इस यात्रा में शामिल होना चाहते हैं तो इसके लिए आप उत्तराखंड पर्यटन की वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. श्रद्धालुओं को पर्यटन विभाग की वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in के जरिए पंजीकरण कराना होगा. श्रद्धालु मोबाइल एप्लीकेशन Tourist Care Uttarakhand के जरिए भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.


संबंधित आलेख: