• Home
  • News
  • Uttarakhand: Anganwadi workers from across the district gathered in Nainital! Strong demonstration in Gandhi, raised various demands

उत्तराखण्डः नैनीताल में जुटीं जिलेभर की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां! गांधी पार्क में जोरदार प्रदर्शन, उठाई विभिन्न मांगे

  • Awaaz Desk
  • March 19, 2025
Uttarakhand: Anganwadi workers from across the district gathered in Nainital! Strong demonstration in Gandhi, raised various demands

नैनीताल। जिले भर से आई आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने नैनीताल गांधी पार्क में वेतन वृद्धि सहित अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन कर रही आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का कहना था कि उन्हें शाासकीय कर्मचारी घोषित किया जाए व 18 हजार रुपए न्यूनतम वेतन दिया जाए। केंद्र सरकार द्वारा संचालित आईसीडीएस, एनएचएम, एमडीएमएस, एसएसए, एनसीएलपी, नेशनल सहित योजनाओं के लिए वर्ष 2018 के केंद्रीय बजट में पारित राशि आवंटन की जाए, ताकि इनमें कार्यरत योजना कर्मियों का वेतन न्यूनतम वेतन से स्तर तक करने के साथ ही आंगनबाड़ी में कार्यरत सभी कर्मचारियों के लिए भी भविष्य निधि पेंशन, ग्रेच्युटी और चिकित्सा सुविधा यथाशीघ्र लागू किया जाए। आंगनबाड़ी कर्मचारियों को भी सरकारी कर्मचारी की तरह अर्जित अवकाश, आक्समिक, चिकित्सा अवकाश, मेडीकल और विभिन्न त्योहारों पर मिलने अवकाशों का लाभ दिया जाए।
 


संबंधित आलेख: