• Home
  • News
  • Uttarakhand: Apart from Hindus, other people are prohibited in Chardham Yatra! There is no place in Uttarakhand for religious frenzy and rioters - CM

उत्तराखंड:हिंदुओ के अलावा चारधाम यात्रा में अन्य लोगों का आना वर्जित! धार्मिक उन्माद और दंगा फसाद करने वालों के लिए उत्तराखंड में नही है कोई स्थान-सीएम

  • Kanchan Verma
  • April 19, 2022
Uttarakhand: Apart from Hindus, other people are prohibited in Chardham Yatra! There is no place in Uttarakhand for religious frenzy and rioters - CM

चारधाम यात्रा के दौरान सरकार सख्ती अपनाने जा रही है। इस बार साधु संतों ने हिंदुओं के अलावा अन्य लोगों के प्रवेश को वर्जित करने की मांग की है। 
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस पर साफ किया है कि उत्तराखंड में ऐसे व्यक्ति ना आने पाए जिनकी वजह से प्रदेश की स्थिति खराब हो। सीएम धामी ने कहा कि हमारा प्रदेश शांत प्रदेश है। हमारे प्रदेश की धर्म संस्कृति बची रहनी चाहिए। हम कोशिश करेंगे कि जिन लोगों के ठीक से वेरिफिकेशन नहीं हुए हैं उनका वेरिफिकेशन करेंगे। इस प्रकार के व्यक्ति उत्तराखंड ना आए जिनकी वजह से यहां की स्थिति खराब हो। सीएम धामी ने कानून व्यवस्था को लेकर भी सख्त दिशानिर्देश जारी किए हैं। सीएम धामी ने साफ किया है कि हमारा प्रदेश शांत प्रदेश है धर्म और संस्कृति का केंद्र है। यहां पर अतिक्रमण के लिए कोई स्थान नहीं है, सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालों के लिए कोई स्थान नहीं है, धार्मिक उन्माद फैलाने और दंगा फसाद करने वालों के लिए कोई स्थान नहीं है। ऐसे मामलों की सख्ती से जांच हो और लोगों पर कार्यवाही हो।


संबंधित आलेख: