उत्तराखण्डः एक दिवसीय दौरे पर नैनीताल पहुंची विधानसभा अध्यक्ष! भाजपाईयों ने किया स्वागत, विशेषाधिकार हनन पर कही बड़ी बात
नैनीताल। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी आज एक दिवसीय दौरे पर सरोवर नगरी नैनीताल पहुंची। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्प गुच्छ देकर उनका जोरदार स्वागत किया। यहां राज्य अतिथि गृह में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि मानसून सत्र के लिए गैरसैंण में विधानसभा सचिवालय ने तैयारी पूरी कर ली है। विशेषाधिकार हनन पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में जनप्रतिनिधियों के साथ अधिकारियों के बर्ताव के लिए कमेटी बनाई गई है। और पीठ से भी मुख्य सचिव को निर्देश दिये हैं अगर अब भी अधिकारियों के बर्ताव ठीक नहीं हुआ तो कठोर कार्रवाई की जा सकती है।