• Home
  • News
  • Uttarakhand Big Breaking: Death threat to Didihat MLA Chufal! Wrote after doing MMS - I will cut like carrot-radish, police started investigation by filing a case

उत्तराखण्ड बिग ब्रेकिंगः डीडीहाट विधायक चुफाल को जान से मारने की धमकी! एमएमएस कर लिखा- गाजर-मूली की तरह काट दूंगा, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच

  • Awaaz24x7 Team
  • January 27, 2023
Uttarakhand Big Breaking: Death threat to Didihat MLA Chufal! Wrote after doing MMS - I will cut like carrot-radish, police started investigation by filing a case

पिथौरागढ़। डीडीहाट विधायक बिशन सिंह चुफाल को जान से मारने की धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि उन्हें एसएमएस के माध्यम से यह धमकी दी गयी है। धमकी देने वाले ने एसएमएस में लिखा है कि वह उन्हें गाजर-मूली की तरह काट देगा या फिर इतनी अधिक टेंशन देगा कि उन्हें हार्ट अटैक आ जाएगा और मृत्यु हो जाएगी, तब जाकर कोई दूसरा व्यक्ति विधायक बन पाएगा। धमकी देने वाले का नाम अनिल कापड़ी बताया जा रहा है। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 323, 504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 
जानकारी के मुताबिक डीडीहाट विधायक बिशन सिंह चुफाल को जान से मारने की धमकी का एक मैसेज भेजा गया, जिसमें गाजर मूली की तरह काटने की धमकी दी गई है । विधायक बिशन सिंह चुफाल ने कहा है कि लगातार उन्हें विभिन्न तरीके से धमकी दी जा रही थी। एसएमएस से धमकी मिलने के बाद पुलिस को सूचना दी गई। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी आरोपी युवक ने चुफाल को धमकी दी थी और बाद में माफी मांग ली थी। इस संबंध में विधायक ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र के अनिल कापड़ी की ओर से एसएमएस भेजकर उन्हें धमकी दी गई है। चुफाल ने कहा कि अनिल आपराधिक प्रवृत्ति का है। उन्हें इस तरह की धमकी पहले से दी जाती रही है। पूर्व में रिपोर्ट करने के बाद उसने तहसीलदार से लिखित रूप से माफी मांगी थी। 21 जनवरी को उसने फिर धमकी दी है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही धमकी देने वाले आरोपी की गिरफ्तारी होगी।


संबंधित आलेख: