• Home
  • News
  • Uttarakhand Breaking: Confirmation of H3N2 influenza virus in Roorkee resident woman! There was a stir in the health department, treatment is going on in the higher center

उत्तराखण्ड ब्रेकिंगः रुड़की निवासी महिला में एच3एन2 इन्फ्लूएंजा वायरस की पुष्टि! स्वास्थ्य महकमे में मचा हड़कंप, हायर सेंटर में चल रहा इलाज

  • Awaaz24x7 Team
  • March 29, 2023
Uttarakhand Breaking: Confirmation of H3N2 influenza virus in Roorkee resident woman! There was a stir in the health department, treatment is going on in the higher center

देहरादून। रुड़की से एक बड़ा मामला सामने आया है। खबरों की मानें तो रुड़की निवासी एक महिला में एच3एन2 इन्फ्लूएंजा वायरस की पुष्टि हुई है। महिला का उपचार हायर सेंटर में चल रहा है। महिला की हालत अभी गंभीर बनी हुई है। जानकारी के अनुसार रुड़की निवासी एक महिला का कुछ दिन से स्वास्थ्य ठीक नहीं था। चार दिन पहले अचानक ही महिला की तबीयत ज्यादा खराब हो गई। इस पर परिजन उसे एक निजी अस्पताल में लेकर गए। महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। परिजन महिला को हायर सेंटर लेकर पहुंचे। वहां करवाई गई विभिन्न जांच के बाद चिकित्सकों ने बताया कि महिला में एच3एन2 इन्फ्लूएंजा वायरस की पुष्टि हुई है। इसके बाद चिकित्सकों ने एन3एन2 इन्फ्लूएंजा का उपचार शुरू दिया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से पहले ही एडवाइजरी जारी की जा चुकी है। सीएमओ हरिद्वार डॉ. मनीष दत्त ने बताया कि एच3एन2 इन्फ्लूएंजा वायरस को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है लेकिन इसको लेकर सावधानी व एहतियात बरतने की जरूरत है। भीड़भाड़ वाले इलाके में जाते समय अनिवार्य रूप से मास्क लगाएं। हाथों को साबुन से धोएं या फिर सैनिटाइजर से साफ करें। हाथ मिलाने के बजाय हाथ जोड़कर अभिवादन करें। खांसी, जुकाम या फिर बुखार को अनदेखा न करें। सरकारी अस्पताल या फिर किसी अच्छे विशेषज्ञ चिकित्सक से उपचार कराएं।


संबंधित आलेख: