उत्तराखण्ड ब्रेकिंगः ऋषिकेश में 24 मई को होगा जी-20 शिखर सम्मेलन का भव्य आगाज! पुलिस और प्रशासनिक अमला अलर्ट, पांच जोन में बांटा गया लक्ष्मण झूला क्षेत्र

ऋषिकेश। आगामी 24 मई को ऋषिकेश के स्वर्गाश्रम में जी-20 बैठक का भव्य आगाज होगा। जी-20 सम्मेलन को लेकर शासन-प्रशासन स्तर पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इधर सम्मेलन में आने वाले राष्ट्राध्यक्ष और प्रतिनिधियों की सुरक्षा को देखते हुए जनपद पौड़ी गढ़वाल की पुलिस ने लक्ष्मण झूला क्षेत्र को पांच जोन और 10 सेक्टर में बांटा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने स्थानीय नागरिकों की बैठक लेकर आश्वस्त किया कि 24 मई को होने वाले मुख्य कार्यक्रम के दौरान स्थानीय नागरिकों को कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी। कहा कि पुलिस की ओर से 23 मई को शिखर सम्मेलन के तहत होने वाले कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास किया जाएगा। श्वेता चौबे ने कहा कि ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन घाट पर जी-20 सम्मेलन के तहत 24 मई को गंगा आरती का आयोजन होगा। पूरे क्षेत्र को पांच जोन 10 सेक्टर में बांटा गया है। सम्मेलन में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए अतिरिक्त दो कंपनी ,एक प्लाटून पीएसी, एक बम निरोधक दस्ता, तीन टीमें जल पुलिस, पांच एएसपी, आठ सीओ, 10 निरीक्षक व एसएचओ, 47 उप निरीक्षक, 10 महिलाएं उप निरीक्षक, 206 कांस्टेबल जिसमें महिलाएं भी शामिल रहेंगी। उन्होंने कहा कि आरती के रोज दोपहर एक बजे से रात्रि दस बजे तक जानकी पुल में आवाजाही बंद रहेगी। राम झूला पुल पूरे समय खुला रहेगा।