उत्तराखण्ड ब्रेकिंगः रुद्रपुर पहुंचे कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत! यूपीएससी में 39वीं रैंक लाने वाली गरिमा को दी शुभकामनाएं, लोगों की समस्याएं भी सुनीं

रुद्रपुर। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत आज रुद्रपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शहर के वार्ड 31 निवासी गरिमा नरूला के यूपीएससी में 39वीं रैंक आने पर बधाई दी। मण्डलायुक्त रावत ने गरिमा के घर पहुंचकर उन्हें शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने गरिमा के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान कॉलोनीवासियों ने मण्डलायुक्त रावत को ज्ञापन सौंपा और क्षेत्र की समस्याओं के समाधान को गुहार लगाई। इस दौरान मण्डलायुक्त रावत ने समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। वहीं एसएसपी मंजूनाथ टीसी और पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने भी गरिमा को शुभकामनाएं दी।