• Home
  • News
  • Uttarakhand: Bullies' spirits are high in Rudrapur! Young man brutally beaten at intersection, people kept making video instead of saving him

उत्तराखण्डः रुद्रपुर में दबंगों के हौंसले बुलंद! बीच चौराहे पर युवक को बेरहमी पीटा, बचाने के बजाए वीडियो बनाते रहे लोग

  • Awaaz Desk
  • May 08, 2024
Uttarakhand: Bullies' spirits are high in Rudrapur! Young man brutally beaten at intersection, people kept making video instead of saving him

रुद्रपुर। रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में दो पक्षों के बीच मामूली बात को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते बात इतनी बड़ी कि एक पक्ष के दो लोगों ने एक युवक की पिटाई लगा दी। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दो लोग एक युवक को जूते-चप्पलों से पीट रहे हैं। वीडियो रुद्रपुर के अग्रसेन चौक का बताया जा रहा है। उधर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लिया है। पुलिस का कहना है जांच के बाद तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो अग्रसेन चौक का है, जिसमें सड़क पर ई-रिक्शा खड़ा करने को लेकर विवाद हो गया। जिसमें एक युवक को दो लोगों के द्वारा बीच चौराहे पर ही जमकर पीटा जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बुरी तरह से युवक को जूते चप्पलों से पीटा जा रहा है। हैरानी की बात ये है कि मौके पर खासी भीड़ जुटी है, लेकिन कोई भी युवक को बचाने नहीं आया और हर कोई तमाशबीन बनकर देखता रहा। हांलाकि इस दौरान एक युवक बीच-बचाव को आया और उसने दोनों पक्षों को शांत कराया। उधर इस मामले में एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो उनके संज्ञान में आया है। अब पूरे मामले में उन्होंने रुद्रपुर कोतवाली पुलिस को जांच के लिए निर्देश दिए हैं। फिलहाल किसी भी पक्ष के द्वारा मारपीट के मामले में पुलिस को तहरीर नहीं सौंप गई है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


संबंधित आलेख: