• Home
  • News
  • Uttarakhand: Case of IFS officer taking VRS! Congress state president Mahara said- Honest officers are being forced to make their favourites sit on the chair

उत्तराखण्डः आईएफएस अधिकारी के वीआरएस लेने का मामला! कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष माहरा बोले- चहेतों को कुर्सी पर बैठाने के लिए ईमानदार अधिकारियों को किया जा रहा मजबूर

  • Awaaz Desk
  • June 22, 2025
Uttarakhand: Case of IFS officer taking VRS! Congress state president Mahara said- Honest officers are being forced to make their favourites sit on the chair

देहरादून। आईपीएस अधिकारी रचिता जुयाल के इस्तीफे के बाद अब आईएफएस अफसर धनंजय मोहन के वीआरएस लेने की खबरों ने जहां प्रशासनिक अमले में हलचल मचाई हुई है, वहीं इस मामले मंे अब सियासत भी गरमाती हुई नजर आ रही है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने सीधे तौर पर सरकार पर आरोप लगाया है कि अपने चहेतों को कुर्सी पर बैठाने के लिए सरकार ईमानदार अधिकारियों को वीआरएस लेने पर मजबूर कर रही है। प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि चंद घंटे में ही धनंजय सिंह के वीआरएस की अर्जी को स्वीकार करना‌ भी कई सवाल‌ खड़े कर रहा है। हालांकि आईएफएस अफसर ने अपने वीआरएस लेने की पीछे की वजह पारिवारिक कारण बताया है, लेकिन कांग्रेस अब सरकार पर हमलावर है क्योंकि पहले रचिता जुयाल और अब धनंजय सिंह। कांग्रेस का कहना है कि भाजपा राज में ईमानदार अधिकारी ठीक से काम नहीं कर पा रहे हैं। 


संबंधित आलेख: