• Home
  • News
  • Uttarakhand: CM Dhami chaired an important cabinet meeting! Seven proposals, ranging from night shifts for women employees to the reorganization of the prosecution cadre, were approved.

उत्तराखण्डः सीएम धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक! महिला कर्मचारियों की नाइट शिफ्ट से लेकर अभियोजन संवर्ग के पुनर्गठन तक 7 प्रस्तावों पर लगी मुहर

  • Awaaz Desk
  • November 26, 2025
Uttarakhand: CM Dhami chaired an important cabinet meeting! Seven proposals, ranging from night shifts for women employees to the reorganization of the prosecution cadre, were approved.

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज बुधवार को सचिवालय में कैबिनेट की बैठक आयोजित हुई। इस दौरान राज्य आंदोलनकारी और पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवाकर भट्ट के निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही कैबिनेट ने राज्य निर्माण और राज्य के विकास में पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवाकर भट्ट के योगदान को भी याद किया। इसके बाद बैठक के दौरान तमाम विभागों के महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा हुई। इस बैठक में 7 प्रस्तावों पर मुहर लगी है। बैठक के दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी,सौरभ बहुगुणा समेत तमाम मंत्री मौजूद रहे। वहीं सतपाल महाराज और धन सिंह रावत वर्चुअल रूप से शामिल हुए। 

कैबिनेट के महत्वपूर्ण प्रस्ताव
पर्यावरण संरक्षण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के लेखा जोखा को विधानसभा के सदन पटल पर रखने को मिली मंजूरी।
अभियोजन संवर्ग ढांचे के पुनर्गठन को मिली मंजूरी. सहायक अभियोजन अधिकारी के 46 अतिरिक्त पदों के सृजन को मिली मंजूरी।
ऊर्जा विभाग के वार्षिक वित्तीय प्रतिवेदन 2022- 23 को विधानसभा के सदन पटल पर रखने को मिली मंजूरी।
राज्य की दुकानों और संस्थानों में महिला कर्मचारी अब रात 9 से सुबह 6 बजे की शिफ्ट यानि रात के समय भी काम कर सकेंगी। इसके लिए सुरक्षा प्रावधान किए जाएंगे।
उत्तराखण्ड दुकान और स्थापन (रोजगार विनियमन और सेवा शर्त) (संशोधन) अध्यादेश, 2025 के जरिए उत्तराखंड दुकान और स्थापन (रोजगार विनियमन और सेवा शर्त) अधिनियम, 2017 की धारा 1 (2), 8, 9 एवं धारा 19 में संशोधन को मिली मंजूरी।
देहरादून शहर में प्रस्तावित मेट्रो नियो परियोजना के प्रस्ताव पर आवासन एवं शहरी विकास मामलों के मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से दिए गए सुझाव को मंत्रिमण्डल को अवगत कराने और मार्गदर्शन प्राप्त किए जाने संबंधित प्रस्ताव प्रस्तावित किया गया है।
मानव वन्य जीव संघर्ष राहत वितरण निधि नियमावली- 2025 में संशोधन को मिली मंजूरी।


संबंधित आलेख: