उत्तराखण्डः भारत-पाक तनाव के बीच पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे कमांडो! अधिकारियों और जवानों को 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश

पंतनगर। पाकिस्तान पर भारत की जवाबी कार्रवाई के बाद देश के कई एयरपोर्ट बंद कर दिए गए हैं। जबकि उत्तराखंड के देहरादून और पंतनगर एयरपोर्ट पर हवाई यातायात सुचारू है। लेकिन पंतनगर एयरपोर्ट पर हाईअलर्ट जारी कर अतिरिक्त सुरक्षा जवानों को तैनात कर किया गया है। एयरपोर्ट के अंदर कई चरणों में तलाशी अभियान चलाकर लोगों व यात्रियों को आगे भेजा जा रहा है। इस दौरान एटीएस के साथ अन्य सुरक्षा एजेंसियां मोर्चा संभाले हुए हैं। स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर सुरक्षा टीम 24 घंटे गश्त कर रही है। पंतनगर एयरपोर्ट पर विभिन्न प्रदेशों से आने वाली फ्लाइटें सुचारू रूप से संचालित की जा रही हैं। एयरपोर्ट पर तैनात सभी कर्मियों, अधिकारियों और सुरक्षा जवानों को 24 घंटे हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। पंतनगर के सीओ दौलत राम वर्मा और थानाध्यक्ष सुंदरम शर्मा ने पंतनगर एयरपोर्ट पर पहुंचकर अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।