उत्तराखण्डः डीएम ने हटाया कूड़े का पहाड़! किया स्थलीय निरीक्षण, शहरवासियों को मिलेगी बड़ी राहत

रुद्रपुर। रुद्रपुर के किच्छा रोड स्थित टचिंग ग्राउंड शहर के लिए एक बहुत बड़ा धब्बा था जिसे कूड़े का पहाड़ के नाम से जाना जाता था, लेकिन जिले के डीएम के प्रयासों से आज वहां कूड़े का ढे़र लगभग समाप्त हो चुका है। डीएम उदयराज सिंह ने ट्रांचिगं ग्रांउड में लिगेसीवेस्ट ट्रिटमेंट का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यदायी संस्था को लिगेसीवेस्ट ट्रिटमेंट में गति लाने के निर्देश दिये। साथ ही लिगेसीवेस्ट को ट्रिटमेंट कर आरडीएफ व वायोसायल को शीघ्र हटाने के निर्देश दिये। लिगेसी ट्रिटमेंट कार्य और उसका डिस्पोजल एनजीटी के मानकों के अनुसार वैज्ञानिक तरीके से किया जाये तथा ट्रिटमेंट व डिपोजल कार्य की फोटोग्राफी अनिवार्य रूप से करायी जाये।