• Home
  • News
  • Uttarakhand: Expansion of Kashipur executive of Journalist Press Council (National)! Kumaon division in-charge Gulati made a big announcement, the interests of journalists were discussed

उत्तराखण्डः पत्रकार प्रेस परिषद (राष्ट्रीय) की काशीपुर कार्यकारिणी का विस्तार! कुमाऊं मंडल प्रभारी गुलाटी ने की बड़ी घोषणा, पत्रकार हितों पर हुई चर्चा

  • Awaaz Desk
  • July 06, 2024
Uttarakhand: Expansion of Kashipur executive of Journalist Press Council (National)! Kumaon division in-charge Gulati made a big announcement, the interests of journalists were discussed

काशीपुर। पत्रकार प्रेस परिषद (राष्ट्रीय) द्वारा काशीपुर में कुमाऊं मंडल प्रभारी अशोक गुलाटी के नेतृत्व में एक मीटिंग का आयोजन किया गया। इस दौरान सर्व सहमति से प्रकाश चंद जोशी महानगर अध्यक्ष की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया, जिसमें वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमेश कश्यप, उपाध्यक्ष संजय भल्ला, महासचिव आरिफ खान, सचिव अज़हर मलिक, सदस्य योगेश कश्यप को बनाया गया। कहा गया कि शीघ्र ही संगठन का और विस्तार किया जाएगा। इस दौरान कुमाऊं मंडल प्रभारी अशोक गुलाटी ने कहा कि पत्रकार प्रेस परिषद (राष्ट्रीय) पत्रकार साथियों को 2 लाख का बीमा उपलब्ध कराता है। पत्रकारों की समस्या का समाधान सर्वप्रथम है और पत्रकारों पर उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बैठक में सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि संगठन को मजबूत करने के लिए अन्य शहरों में कार्यकारिणी का विस्तार किया जायेगा। कार्यक्रम का संचालन करते हुए आरिफ खान ने कहा कि प्रदेश के सूचना एवं लोक संपर्क विभाग में आ रही पत्रकारों की समस्याओं का समाधान जल्द ही किया जाएगा। वहीं पत्रकार अज़हर मलिक ने कहा कि प्रदेश में लगातार पत्रकारों का उत्पीड़न हो रहा हैं कुछ तथाकथित लोग अपना व्यापार चलाने के लिए पत्रकारिता के पेशे की छवि को धूमिल कर रहे हैं। इस पर भी संगठन की निगाह रहेगी। इस दौरान उमेश कश्यप, संजय भल्ला, प्रकाश चंद्र जोशी, अशोक गुलाटी, प्रकाश चंद्र जोशी, उमेश कश्यप, आरिफ खान, अजहर मलिक, योगेश कश्यप, संजय भल्ला, हरिओम सिंह, आशीष सिंह आदि लोग मौजूद थे।


संबंधित आलेख: