• Home
  • News
  • Uttarakhand: Famous assistance check case of Rudrapur! BJP met SSP, said - there is a conspiracy to defame the government

उत्तराखण्डः रुद्रपुर का चर्चित सहायता राशि चेक प्रकरण! एसएसपी से मिले भाजपाई, बोले- षड्यंत्र के तहत सरकार को बदनाम करने की हुई है साजिश

  • Awaaz Desk
  • August 01, 2024
Uttarakhand: Famous assistance check case of Rudrapur! BJP met SSP, said - there is a conspiracy to defame the government

रुद्रपुर। रुद्रपुर में भाजपा नेताओं ने एसएसपी मंजूनाथ टीसी से मुलाकात की और चर्चित सहायता राशि चेक प्रकरण में की गई कार्रवाई की सराहना करते हुए मामले में षड्यंत्रकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग उठाई। इस दौरान भाजपा नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री राहत कोष के चेक बांटने में रिश्वत मांगने के आरोप में पकड़े गए दो आरोपी सुरजीत शर्मा और जावेद पर जिस प्रकार से पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई की गई, वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि प्रकरण में ऐसा लग रहा है कि सुरजीत शर्मा और जावेद एक मोहरा हैं, इसके पीछे बहुत बड़ी साजिश है। कहा कि साजिश के पीछे एक नेता का हाथ लग रहा है, जिसने सुरजीत शर्मा को आगे करके भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री को बदनाम करने की साजिश रची है। कहा कि मुख्य सूत्रधार सुरजीत रुद्रपुर के एक नेता का करीबी है। जिसने षड्यंत्र के तहत भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री को बदनाम करने की कोशिश की है। इस पूरे मामले में जो भी षड़यंत्रकारी शामिल हैं उनके विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने भाजपा नेताओं को आश्वासन दिया कि पूरे मामले में निष्पक्ष जांच की जा रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनको भी जांच मे शामिल किया जाएगा।


संबंधित आलेख: